Dusre Ke Utre Hue Kapde Pahan Ne Se Kya Hota Hai: कई ऐसी लोक मान्यताएं हैं जिनका पालन आज भी घरों में किया जाता है। ऐसी ही एक लोक मान्यता है दूसरों के उतरे हुए कपड़े पहनने से जुड़ी। जहां एक ओर कई लोगों का ऐसा मानना होता है कि किसी और के उतरे हुए कपड़े पहनना गलत नहीं है तो वहीं, कई लोगों की सोच यह कहती है कि किसी और के उतरे हुए कपड़े पहनने से अशुभता आती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि किसी दूसरे के पहने हुए कपड़े पहनना सही है या गलत।
क्या दूसरे के उतरे हुए कपड़े पहन सकते हैं?
शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि वस्त्र हमेशा शुद्ध और पवित्र ही धारण करने चाहिए। यानी कि आप जो भी वस्त्र पहन रहे हैं उस वस्त्र में आपकी ही ऊर्जा होनी चाहिए न कि किसी अन्य की। ऐसा इसलिए क्योंकि ऊर्जा का शरीर पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें:नाराज मां लक्ष्मी को कैसे मनाएं?
जब हम किसी और के वस्त्र धारण करते हैं तो उन वस्त्रों में उस व्यक्ति की ऊर्जा समाहित होती है जो अच्छी और बुरी दोनों रूप में हो सकती है। जहां अच्छी ऊर्जा का आपके शरीर पर सकारात्मक असर पड़ता है वहीं, बुरी ऊर्जा नकारात्मकता को बढ़ाती है।
उस नकारात्मक ऊर्जा का आपके शरीर पर प्रभाव दिखने लगता है। मुख्य रूप से शरीर पर प्रभाव किसी बीमारी के रूप में नजर आता है और मानसिक तनाव भी महसूस होने लगता है। दूसरों के पहने हुए कपड़े पहनने से आपके शरीर की अपनी ऊर्जा खत्म होती है।
यह भी पढ़ें:रास्ते में अगर दिख जाए भंडारा तो क्या करना चाहिए?
हालांकि कुछ मामलों में उतरे हुए कपड़े पहनना शुभ माना गया है। जैसे कि अगर किसी दूल्हे या दूल्हन के उतरे हुए कपड़े हैं तो वह आप पहन सकते हैं क्योंकि उसके प्रभाव से आपका विवाह भी शीघ्र हो सकता है। विवाह के कपड़े शुद्ध माने जाते हैं।
इसके पीछे का कारण यह है कि जब लड़का या लड़की विवाह के कपड़े पहनते हैं तो उन्हीं कपड़ों को पहने हुए सभी रस्मों को निभाते हैं जिससे उन कपड़ों में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है। ऐसे में उन कपड़ों को पहनना शुभ होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दूसरों के उतरे हुए कपड़े पहनने चाहिए या नहीं और कैसा होता है इसका प्रभाव। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों