
'Mystrey Girl' Kavya Maran: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काव्या मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद स्टेडियम में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान टीम को चीयर करने वाली काव्या मारन एक क्रिकेट की शौकीन होने के साथ एक अच्छी स्कॉलर भी हैं। चलिए जानते हैं कि काव्या मारन के बारे में ,जो हमेशा हैदराबाद सनराइजर्स टीम दिखाई देती हैं।

काव्या मारन सन ग्रुप के संस्थापक कलानिधि की बेटी हैं। इनका जन्म 6 अगस्त, 1992 को चेन्नई में एक अमीर परिवार में हुआ था। काव्या के पिता कलानिधि मारन सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने स्टील स्टेला मारिस कॉलेज,चेन्नई में एडमिशन लिया। यहां से काव्या ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न ऑफ बिजनेस, ब्रिटेन से बिजनेस में एमबीए की डिग्री हासिल की।
इसे भी पढ़ें-अनुपमा सीरियल में अनपढ़ बनी Rupali Ganguly जानिए कहां तक हैं पढ़ी-लिखी?
पढ़ाई पूरी करने के बाद काव्या भारत वापस आईं और वह अपने फैमिली बिजनेस सन टीवी नेटवर्क में शामिल हो गईं। साल 2019 में काव्या मारन को सन टीवी नेटवर्क के डायरेक्ट पैनल में शामिल किया गया था। काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मालकिन हैं। आपको बता दें, कि भारत के सबसे बड़े टीवी नेटवर्क में से एक सन टीवी नेटवर्क (32 टीवी चैनल और 45 एफएम रेडियो स्टेशन)के मालिक कलानिधि मारन हैं।

काव्या मारन क्रिकेट को काफी पसंद करती हैं। आईपीएल प्लेयर को लेकर काव्या जिस तरह से बोली लगाती हैं वह काबिले तारीफ है। खिलाड़ियों के चयन में काव्या अहम भूमिका निभाती हुई नजर आती हैं।

काव्या मारन का परिवार न सिर्फ बिजनेस से जुड़ा है बल्कि राजनीति में भी सक्रिय रहें। काव्या के दादा, मुरासोली मारन, पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री थे। वहीं उनके चाचा दयानिधि मारन केंद्रीय मंत्री थे।
इसे भी पढ़ें-Viral Video: उत्तर प्रदेश की 12वीं पास गृहिणी फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर हो रही वायरल, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।