Relationship Advice: रिलेशनशिप को निभाने की जिम्मेदारी कपल्स की ही होती है। दोनों तरफ से प्यार, ईमानदारी, एक-दूसरे के प्रति इज्जत और विश्वास रिश्तों को स्ट्रॉन्ग बनाता है। ऐसे में कपल्स के बीच एक-दूसरे से कुछ उम्मीदें भी होती हैं। उम्मीद सपोर्ट करने का, हर कदम साथ निभाने का और एक-दूसरे के साथ सुख-दुख शेयर करने का हो सकता है। लेकिन, कई बार एक-दूसरे से उम्मीदें ज्यादा लगाना रिश्ते में दूरियां भी ला देता है. ऐसे में, रिश्ते टूटने के कगार पर आ जाते हैं। आपको चाहिए कि पार्टनर से कोई ऐसी एक्सपेक्टेशंस न करें, जो रिलेशनशिप को प्रभावित कर सकती है। इसी के साथ चलिए जानते हैं कौन सी उम्मीदें रिश्ते में दरार पैदा कर सकती हैं, जिससे बचना बेहद जरुरी है।
आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपके जैसा ही हो, जो कि संभव नहीं है। हां कुछ चीजें एक जैसे हो सकती हैं लेकिन, व्यवहार और विचार सबकुछ आपसे मिले ये जरुरी नहीं। क्योंकि हर इंसान अपने आप में यूनिक होता है। सबके तौर-तरीके और सोंच भी अलग होते हैं। ऐसे में आपको बहुत ज्यादा अपने पार्टनर से उम्मीद लगाना आपकी परेशानी को बढ़ा सकता है। वो जैसे भी हैं उन्हें वैसा ही रहने दें, तभी आप खुश रहेंगे।
अगर आप अपने लाइफ पार्टनर से परफेक्ट होने की एक्सपेक्टेशंस रखते हैं तो ये गलती न करें। क्योंकि रियल लाइफ में कोई भी इंसान एकदम से परफेक्ट नहीं हो सकता है। ज्यादा उम्मीद रखने से आपके बीच लड़ाई-झगड़े भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपने साथी से(हैप्पी कपल लाइफ) अपेक्षा रखने की जगह प्यार करने की जरुरत है। कोशिश करें कि उन्हें उसी रूप में एक्सेप्ट करें जैसे वो हैं।
इसे भी पढ़ें: बेटी का रिश्ता पक्का करने से पहले दामाद से ये 5 सवाल जरूर पूछें
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: जॉब ऑफर एक्सेप्ट करने के बाद कुछ इस तरह करें मना
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।