भारतीय नोटों पर बनी चित्र को तो आपने देखा ही होगा। सभी नोटों पर अलग- अलग तरीके का चित्र बना होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर नोट पर किसका चित्र बना होता है और इन चित्र को क्यों बनाया जाता है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि नोटों पर किसका चित्र बना होता है।
पांच रुपये की नोट की छपाई में लागत ज्यादा लगती थी ऐसे में आरबीआई ने इस नोट की छपाई बंद कर दी। हालांकि अब भी करीब 85,000 मिलियन नोट बाजार में मौजूद है जिनका इस्तेमाल हम सभी करते हैं। इस नोट पर एक हिस्से में महात्मा गांधी की तस्वीर बनी हुई है तो वहीं दूसरे हिस्से पर खेत की जुताई करते किसान की तस्वीर है। बता दें कि यह फोटो अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्व को दर्शाता है।
दस रुपये का नोट हम सभी इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि दस रुपये के नोट के अगले हिस्से में महात्मा गांधी और अशोक प्रतीक की फोटो है। नई नोटों की सीरीज में आपको सूर्य मंदिर के पहिये की तस्वीर दी गई है।
बीस रुपये के नोट की बात करें इस नोट पर आपको महात्मा गांधी और अशोक प्रतीक का फोटो देखने को मिलता है। वहीं इसके पीछे एलोरा की गुफाओं का दृश्य होता है।
पचास रुपये के नोट की देखे तो इस नोट पर आपको गांधी जी की तस्वीर और पिछले हिस्से पर 'स्वच्छ भारत' का लोगो देखने को मिलने वाला है।
100 रुपये के नए नोट पर आपको आगे पर गांधी जी की तस्वीर और पीछे रानी की वाव की तस्वीर देखने को मिलने वाला है।
200 रुपये के नोट की बात करें तो इस नोट पर आपको गांधी जी की तस्वीर और पीछे प्रसिद्ध सांची स्तूप की फोटो देखने को मिलने वाले हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अगर आपके पास हैं फटे हुए नोट तो इस तरह से मिलेगी उनकी पूरी कीमत
500 रुपये के नए की बात करें तो इस नोट पर आपको गांधी जी की तस्वीर और पिछले हिस्से पर स्वच्छ भारत और लाल किला की तस्वीर देखने को मिलने वाला है।
2 हजार के नोट को अब बंद कर दिया गया है। हालांकि इस नोट पर आपको गांधी जी की तस्वीर और पिछले हिस्से पर आपको मंगलयान की तस्वीर दिखाई देगी।
इसे जरूर पढ़ें: 100, 200, 500 और 2000 रुपए के एक नोट को छापने में खर्च होते हैं इतने रुपए
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit -freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।