हर साल 15 अगस्त पर स्कूलों, कॉलेजों या बड़े-बड़े संस्थानों में जोरों-शोरों से जश्न मनाया जाता है। ये दिन न केवल इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना का प्रतीक है बल्कि हमारी आजादी का भी प्रतीक है। ऐसे में हमारे देश में आजादी के लिए लड़ने वाले बलिदानों को सम्मान देने के लिए हर साल 15 अगस्त के दिन स्कूलों में या कई बड़े मंच पर स्वतंत्रता दिवस प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। ये दिन छात्रों के लिए भी एक आदर्श अवसर होता है। जी हां, इस दिन छात्र अपने भाषण से अपने विचार व्यक्त करते हैं। ऐसे में यदि आप 15 अगस्त पर भाषण देने जा रहे हैं तो यहां दिए गए आइडियाज आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
इंडिपेंडेंस डे पर भाषण (Independence Day Speech 2025)
आप अपने भाषण की शुरुआत सुप्रभात या नमस्कार से कर सकते हैं। वहीं इसे आगे बढ़ाते हुए आप कह सकते हैं कि आज हम अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर एकत्रित हुए हैं। यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि मैं इस मैच पर खड़े होकर अपने भाषण से असाधारण व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पा रहा हूं या रही हूं।
इन्होंने न केवल हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने साहस और समर्पण से हमें स्वतंत्र देश में रहने का मौका दिया। इन व्यक्तियों में भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी जैसे महान लोगों के नाम शामिल हैं। बता दें कि हमारा देश न सिर्फ विविध भाषाओं का घर है बल्कि अपनी संस्कृतियों और परंपराओं के लिए भी जाना जाता है। ये तीनों जब एक साथ मिलते हैं तो एकीकृत राष्ट्र का निर्माण होता है।
अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं। जय हिंद, जय भारत।
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Swatantrata Diwas par Bhashan)
जैसा कि हमने पहले भी बताया आप अपने भाषण की शुरुआत सुप्रभात/नमस्कार से करें।
आज हम सभी यहां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इस साल यानि 2025 में हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। सबसे पहले मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे इस मंच पर आने का मौका मिला।
मैं यहां उपस्थित अतिथि और टीचर्स का स्वागत कर इस दिन उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करता हूं, जिन्होंने न केवल स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने बलिदानों के कारण हमें अपने अधिकारों का उपयोग करने का मौका भी दिलाया। 15 अगस्त, 1947 हमारे इतिहास वो मोड़ था, जब हमारे राष्ट्र औपनिवेशिक शासन से उबरा और आत्मनिर्णय के एक नए युग में बदला। ऐसे में एक साथ आइए और मेरे साथ उस एकजुटता की भावना का सम्मान करिए, जो सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानी देखते थे।आइए, प्रण लेते हैं कि हम राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे और समानता, न्याय और अवसर को आगे बढ़ाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
15 अगस्तपर भाषण (15 August par Bhashan)
सुप्रभात,
आज हम भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं। यहीं कारण है कि हम इस उल्लेखनीय यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ आए हैं। 15 अगस्त, 1947 हमारे इतिहास का वो दिन था, जब हमारा राष्ट्र औपनिवेशिक शासन की जेल से आजाद हुआ। वहीं हमारे देश ने आत्मनिर्णय के एक नए युग को अपनाया। इसके पीछे अनेक वीरों के अथक प्रयास और बलिदान शामिल हैं। ऐसे में इस दिन को और खास बनाते हुए आइए हम स्वतंत्रता की सच्ची भावना को भी अपनाते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों