herzindagi
How do I style my curtains

प्लेन परदों को डेकोरेट करने के लिए अपनाएं ये आइडियाज

अगर आपने अपने घर में प्लेन परदों का इस्तेमाल किया है तो उन्हें एक इंटरस्टिंग लुक देने के लिए आप कई आइडियाज को फॉलो कर सकती हैं। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2023-10-29, 08:00 IST

अपने घर को डेकोरेट करने के लिए हम सभी परदों का इस्तेमाल करते ही हैं। भले ही मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन परदे हमेशा ही हमारे होम डेकोर का हिस्सा होते हैं। यूं तो आजकल मार्केट में कई कलर, प्रिंट व डिजाइन के परदे अवेलेबल हैं। लेकिन अधिकतर लोग प्लेन परदों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। अमूमन इन परदों को जब हम घर में लगाते हैं तो ये देखने में उतने अट्रैक्टिव नहीं लगते हैं।

अगर आप भी अपने घर के लिए प्लेन परदे ले आए हैं और अब वे देखने में बहुत बोरिंग लग रहे हैं तो आप उन्हें डेकोरेट करने और एक यूनिक लुक देने के लिए कई अलग-अलग आइडियाज अपना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्लेन परदों को डेकोरेट करने के कुछ आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे-

लगाएं पॉम-पॉम

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके प्लेन परदे बहुत बोरिंग लग रहे हैं तो ऐसे में उसे एक इंटरस्टिंग लुक देने का सबसे अच्छा तरीका पॉम-पॉम का इस्तेमाल करना है। आपको मार्केट में आसानी से कलरफुल पॉम-पॉम मिल जाएंगी। इन्हें आप अपने परदों के कॉर्नर पर स्टिच कर सकती हैं। यकीन मानिए कि इन पॉम-पॉम को लगाने से आपके बेसिक परदे भी बेहद स्टाइलिश नजर आएंगे।

दें बो टाई बैक लुक

curtain styling ideas

यह एक सिंपल तरीका है, लेकिन इससे प्लेन परदे देखने में बेहद ही क्लासी लगता है। इसके लिए आप परदे से मैचिंग या फिर कंट्रांस्टिग फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप परदे को बांधें और उसे बांधते समय एक बिग बो लुक दें। जब आप इस तरह से परदे को टाई बैक करती हैं तो इससे आपका पूरा कमरा ही बेहद एलीगेंट लुक देता है।

बीड्स का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने प्लेन परदों को बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के बेहद ही खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में बीड्स या क्रिस्टल स्ट्रिंग का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप पहले इस स्ट्रिंग को रॉड पर हैंग करें। इसके बाद आप अपने प्लेन परदे को हैंग करें। आखिरी में आप एक दूसरी स्ट्रिंग को हैंग करें। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आएगी।

प्रिंटेड फैब्रिक का करें इस्तेमाल

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका प्लेन परदा देखने में काफी बोरिंग लग रहा है तो ऐसे में आप प्रिंटेड फैब्रिक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप सादे परदों पर प्रिंटेड फैब्रिक ओवरले लगाएं। आपको इसे अपने प्लेन परदे के साथ स्टिच करने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी इससे आपके परदे को एक पैटर्न लुक मिलता है।

यह भी पढ़ें- House Decoration Tips: अपने घर को बिल्कुल मुफ्त में सजा सकते हैं आप, जानें कैसे

फूलों से करें टाईबैक

flower decor for curtains

प्लेन परदों (डिजाइनर परदे के डिजाइंस) को सजाने का यह तरीका बेहद ही आसान है, लेकिन इससे पूरे कमरे को एक रिफ्रेशिंग लुक मिलता है। इसके लिए आप किसी भी प्रकार के फूल का उपयोग कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि आप एक इलास्टिक बैंड का उपयोग करें जो फूल के दोनों सिरों से जुड़ा हो। परदों को फूलों की तार से बांधें। यह देखने में बेहद ही क्लासी लगेगा।

यह भी पढ़ें- परदे खरीदते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं होगी कोई गलती

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।