फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है। अब सिर्फ कपड़ों और मेकअप तक ही फैशन सीमित नहीं रहा है, बल्कि बालों को भी नया लुक देने के लिए लड़कियां और महिलाएं कलर करवा रहीं हैं। कलर किए हुए बाल चेहरे को एक नया लुक और फ्रेश वाइब देते हैं। ट्रीटमेंट के बाद जो बालों में चमक और नयापन आता है, वो एहसास वाकई अलग ही होता है।
हालांकि, कुछ लोगों को शिकायत होती है कि हेयर कलर कराने के कुछ ही दिनों बाद रंग फीका पड़ने लगता है। वैसे-वैसे कॉन्फिडेंस भी थोड़ा कम हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहीं हैं, तो आपको हमारा ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट अमरीश कौर ने कुछ ऐसे टिप्स टिप्स दिए हैं, जिन्हें अपनाएंगी तो बालों का रंग लंबे समय तक टिका रहेगा। आइए उन टिप्स के बारे में जानते हैं-
गरम पानी भले ही रिलैक्सिंग लगता हो, लेकिन ये आपके बालों को कमजोर कर देता है। ये बालों की नमी खींच लेता है और कलर को जल्दी फीका कर देता है। वहीं, ठंडा या हल्का गुनगुना पानी बालों की क्यूटिकल्स को सील करता है, जिससे कलर लंबे समय तक टिका रहता है और बालों में एक्स्ट्रा शाइन भी आती है। बाल भी सॉफ्ट बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: चाय पत्ती से ऐसे पाएं हेयर कलर, सफेद बालों की हो जाएगी छुट्टी और हर कोई पूछेगा आपके काले बालों का राज
कलर किए हुए बालों के लिए नॉर्मल शैम्पू नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि उनमें सल्फेट होता है, जो कलर को जल्दी निकाल देता है। ऐसे में आप हमेशा ऐसे शैम्पू लें जिन पर Sulfate-free या Color-Protect लिखा हो। ये बालों को जेंटली क्लीन करते हैं और कलर की शाइन बरकरार रखते हैं।
कलर कराने के बाद बालों से नेचुरल ऑयल्स और नमी कम हो जाती है। इसलिए हफ्ते में कम से कम आपको एक बार डीप कंडीशनर या हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए। इससे बालों को पोषण मिलेगा और वो सॉफ्ट बनेंगे। ऐसे कंडीशनर चुनें जिनमें शिया बटर, केराटिन या कोकोनट ऑयल मौजूद हो।
सिर्फ स्किन ही नहीं, बालों को भी सूरज की यूवी किरणें नुकसान पहुंचाती हैं। ज्यादा धूप में निकलते समय बालों को स्कार्फ या हैट से कवर करें। अगर आप चाहें तो यूवी-प्रोटेक्शन हेयर सीरम या स्प्रे भी यूज कर सकती हैं। ये कलर को फेड होने से रोकते हैं और बालों को डैमेज से बचाता है।
स्ट्रेटनर, ब्लो ड्रायर और कर्लर से भले ही बाल तुरंत परफेक्ट लगें, लेकिन बार-बार हीट टूल्स का इस्तेमाल करने से बालों की हालत बिगड़ जाती है। इससे बाल ड्राई, बेजान और स्प्लिट एंड्स वाले हो जाते हैं। सबसे ज्यादा असर तो कलर पर पड़ता है। हीट से बालों की नमी खत्म होती है और कलर जल्दी उतरने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: हेयर कलर के बाद बालों में लगाना चाहिए तेल या नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय
अगर आप भी बालों का रंग बरकरार रखना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।