Hug Day Wishes & Quotes 2024: अपने पार्टनर को सीने से लगाएं और ये प्रेम भरे संदेश सुनाएं

Hug Day Wishes in Hindi: अपने अकेलेपन को दूर करने और जज्बात को कुछ खास अंदाज में बयां करने के लिए पार्टनर को गले से लगाएं और दिल की बात इन खूबसूरत पंक्तियों के जरिए बताएं। 

girlfriend love quote pic

Hug Day Quotes in Hindi: तेरी बाहों में मुझे मिलती है राहत...तू ही तो है मेरे दिल की चाहत...गले से लगा ले अपने...अपना बना ले हमें...Happy Hug Day 2024!

"लग जा गले कि फिर ये हसीन रात हो न हो, शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो......" इस पुराने गीत की पंक्तियां कितनी रोमांटिक और इमोशनल हैं, सुनकर लगता है कि अपने पार्टनर को बाहों में भरकर इन्‍हें गुनगुनाते जाएं और अपना सारा प्‍यार पार्टनर पर उड़ेलते जाएं। हालांकि कि, इस भागती दौड़ती जिंदगी में अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताने का अवसर ही बहुत कम मिल पाता है। इसलिए हग डे (Hug Day) के दिन, जो कि 12 फरवरी को है, थोड़ा वक्त निकालें और पार्टनर के साथ उसे गुजारें। अपने पार्टनर को सीने लगाएं और बताएं कि आप उनसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करते हैं। पार्टनर के लिए एक सुंदर सा संदेश तैयार करें, जो आपके दिल की बात को खूबसूरती के साथ उन तक पहुंचा दे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रेम संदेशों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप हग डे के दिन अपने पार्टनर को भेज सकते हैं या फिर सुना सकते हैं।

greetings for love boyfriend

हग डे विशेस इन हिंदी (Hug Day Wishes in Hindi)

1- तेरे पास रहने की तमन्ना में, छोड़ आए हैं दुनिया को पीछे
अब गले से लगा ले या मेरे दिल को रख लें अपने कदमों के नीचे।
ना जाना कभी दूर मुझसे, चले आएंगे तेरे पीछे आंखें मीचे।

Happy Hug Day 2024!

2- मुझे जीवन में वो सुहाना नजारा मिल गया
तेरे दिल में रहने का ठिकाना मिल गया
अब नहीं है मेरी तमन्ना कोई
तेरी बाहों का सहारा मिल गया।

3- एक बार लगा ले सीने से अपने
दिल के अरमान हो जाएंगे पूरे
कब से तड़प रहे हैं, तुम्‍हारे प्‍यार में
एक बार अपना बना ले हमें।

हैप्पी हग डे 2024!

4- मौका भी है, दस्तूर भी है
लग जा गले मेरे, तू मुझे कबूल भी है।
जिंदगी बितानी है साथ तेरे
तू हकीकत भी है और ख्वाब भी है।

इसे जरूर पढ़ें- Hug Day के दिन पार्टनर के साथ कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों पर आएगी सुंदर तस्वीरें

hug day wishes  shayari quotes message status greetings for love boyfriend and girlfriend

हग डे शायरी (Hug Day Shayari)

1- तेरी मोहब्‍बत की तलब है हमें , बन गए हैं फकीर
गले से लग जा हमारे, तू बन गई है हमारी तकदीर
तेरे हुस्न पर मरने वाले होंगे बहुत, हम तो तेरी अदाओं के हैं मुरीद
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की, अब तो बना लो अपना मीत

हैप्पी हग डे 2024!

2- तेरी बाहों में मुझे मिलती है राहत
तू ही तो है मेरे दिल की चाहत
गले से लगा ले अपने
अपना बना ले हमें।

Happy Hug Day 2024!

3- एक प्यार की झप्पी दे दे मुझे
गालों पर पप्पी दे दे मुझे
मौका है खूबसूरत मेरे यार
आ सीने से लग जा मेरे।

हैप्पी हग डे 2024!

4- दिल ने दिया प्‍यार क तोहफा
ईश्वर ने दिया तुमसे मिलने का मौका
अब ऐसे न तड़पाओ हमें
आओ सीने से लगाओ हमें।

love message

हग डे कोट्स इन हिंदी (Hug Day Quotes in Hindi)

1- दिल की बातें, दिल ही जानें
हम तो तुमको अपना माने
लग जा गले हमारे
तुमको हम अपना बना लें।

2- बिना शब्‍दों के प्‍यार कैसे दिखाओं
सोचा तुमको अपने गले से लगाऊं
मेरी भावनाओं को समझ लेना तुम
अपनी जिंदगी में हमे थोड़ा हक देना तुम

हैप्पी हग डे 2024!

3- तेरा हमें यूं गले लगाना
सीने से लग कर यूं मुस्कुराना
लगता है जन्मों की भूख मिट गई
शरीर तो था अब रूह मिल गई

Happy Hug Day 2024!

4- तेरी बाहों के दरमियां हम अपना घर बसाएंगे
तेरे दिल को अपना कमरा और प्यार से जहान सजाएंगे
सीने से लगा लो हमें और अधूरी कर दो ख्वाहिश हमारी
बन जाओं तकदीर हमारी ।

इसे जरूर पढ़ें- Hug Day 2024: पहली बार पार्टनर को लगा रहे हैं गले तो इन बातों को जान लें, नहीं आएगी रिश्ते में खटास

love status

हग डे मैसेज इन हिंदी (Hug Day Message in Hindi)

1- कैसे कहूं अपना बना लो हमें
दिल के कमरे में छुपा लो हमें
अब बिन तुम्हारे रहना है मुश्किल
आकर गले से लगा लो हमें

2- मुझे अपनी बाहों में बिखर जाने दो
अपनी सांसों की खुशबू में सिमट जाने दो
मन मचलता है मेरा तेरे पास आने को
आज मुझे अपने दिल में उतर जाने दो

Happy Hug Day 2024!

3- जानेमन हमारी आंखों में देख लो प्यार की गहराई
तुम हो मेरी दुनिया, यही है अब सच्‍चाई
यकीन न हो तो दिल की धड़कन सुन लो
यकीन हो जाए तो एक जादू की झप्पी दे दो

4- इतना न तड़पाओ मेरे दिल को
इतना न सताओ मेरे मन को
बाहों में छुपा लो हमको
सांसों में बसा लो हमको।

Happy Hug Day 2024!

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP