बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं जो घर बैठे पैसे कमाने की तरकीब ढूंढते रहती हैं। कई निजी कारणों के चलते महिलाएं बाहर जाकर काम नहीं कर पाती हैं। लेकिन वो घर खर्च में भी हाथ बटाना चाहती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने का परफेक्ट तरीका ढूंढ रही हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे कमा सकती हैं।
इंटरनेट के इस दौर में हर कोई धीरे-धीरे इंटरनेट और स्मार्टफोन के ऊपर निर्भर हो रहे हैं। यह लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। धीरे-धीरे लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में बड़ी बड़ी कंपनियां अपने मार्केट स्ट्रेटजी में भी बदलाव कर रही है। कंपनी और ऑर्गनाइजेशन ऑफलाइन मार्केटिंग से डिजिटल मार्केटिंग में शिफ्ट हो रही है। वहीं एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का अहम हिस्सा है। आज के इस लेख में हम एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बात करेंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का वह तरीका है जिसमें लोग अपने किसी सोर्स जैसे वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया की मदद से किसी दूसरे कंपनी या ऑर्गनाइजेशन के प्रोडक्ट को प्रमोट या खरीदने के लिए रेकामेंड करत हैं। यदि कोई व्यक्ति रेकामेंड या प्रमोट किए हुए प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसे प्रोडक्ट सेल का निश्चित प्रतिशत कमीशन के तौर पर मिलता है। सभी प्रोडक्ट के अलग अलग कमीशन प्रतिशत तय होते हैं। महिलाओं के लिए पैसा कमाने का यह काफी आसान तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए पहले आपको कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा फिर आप इस प्रोग्राम का लाभ ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: महिलाएं घर बैठे-बैठे कमा सकती हैं पैसे, जानें तरीके
किसी भी सर्च इंजन या गूगल में एफिलिएट प्रोग्राम सर्च करें, जैसे फ्लिपकार्ट एफिलिएट या अमेजॉन एफिलिएट।
अब आपको ई-कॉमर्स साइट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना है। यह प्रोग्राम फ्री ऑफ कास्ट होता है। साइट में रजिस्टर करने के बाद हाई कमीशन वाले प्रोडक्ट चुनें और उसके टर्म और कंडीशन जरूर पढ़ें।
यह विडियो भी देखें
चुनें हुए प्रोडक्ट के लिंक को शेयर और प्रमोट करें। यदि आपके प्रमोट किए हुए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो उस प्रोडक्ट की सेलिंग की निश्चित कमीशन कंपनी आपको भुगतान करती है।
इसे भी पढ़ें: महिलाएं घर बैठे-बैठे कर सकती हैं खूब कमाई, जानें कैसे
एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट पर हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख आपके लिए लाभदायक है और आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।