
उधार दिए हुए पैसे का समय पर वापस न मिलना एक बहुत ही आम और तनावपूर्ण समस्या है। कई बार लोग मजबूरी में दूसरों की मदद के लिए पैसा उधार तो दे देते हैं, लेकिन जब खुद को जरूरत पड़ती है तो वही पैसा वापस नहीं मिल पाता। यह स्थिति किसी के भी मन में निराशा और चिंता पैदा कर सकती है, खासकर जब पैसा बड़ी मात्रा में दिया गया हो। लोग बार-बार मांगने से झिझकते भी हैं और न मांगने पर आर्थिक तंगी से गुजरते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में ऐसी समस्याओं के लिए कुछ सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं। हालांकि, ये उपाय पूर्णतः विश्वास पर कम करते हैं यानी आप जितनी श्रद्धा से इन उपायों को करेंगे आपको उतना ही शुभ फल मिलेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि किसी को भी पैसा उधार देने से पहले या फिर पैसा उधर देने के बाद भी कौन से ऐसे काम करें जिससे उधर दिया गया पैसा आपके पास लौट आए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को किसी को भी उधार देने या लेने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में दिया गया पैसा अक्सर फंस जाता है या उसे वापस मिलने में बहुत कठिनाई आती है। इसलिए, आप जब भी किसी को बड़ी रकम उधार दें तो इन दोनों दिनों को छोड़कर शुभ दिन का चुनाव करें। इसके अलावा, एक बहुत ही सरल लेकिन शक्तिशाली उपाय है जिसे आप उधार देने से पहले कर सकते हैं।

जिस दिन आप पैसे उधार देने वाले हों, उस दिन या उससे एक दिन पहले लोबान या गुग्गुल की धूनी अपने घर और अपने पैसों की जगह पर करें। इसे जलाते समय मन ही मन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी से यह प्रार्थना करें कि आप जो धन किसी की मदद के लिए दे रहे हैं, वह आपके पास बिना किसी परेशानी के समय पर वापस लौट आए।
यह भी पढ़ें: Belan Ke Upay: घर में हो गए हैं भारी तंगी के हालात तो आज ही करें बेलन के ये उपाय, धन-धान्य से भर जाएगा जीवन
आप एक पीली कौड़ी लें। इसे धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। पैसे देने से ठीक पहले इस कौड़ी को अपने हाथ में लें और उस व्यक्ति का नाम मन में लें जिसे आप उधार दे रहे हैं। फिर इस कौड़ी को अपने धन रखने की जगह में वापस रख दें। यह माना जाता है कि यह उपाय आपके धन के प्रवाह को बनाए रखता है और सुनिश्चित करता है कि गया हुआ पैसा सही समय पर वापस आ जाए।
अगर आप पहले ही किसी को पैसा उधार दे चुके हैं और वह वापस नहीं मिल रहा है तो आप नीचे दिए गए उपायों में से किसी एक को श्रद्धा के साथ नियमित रूप से अपना सकते हैं। प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद एक तांबे के लोटे में जल भरें। इस जल में लाल मिर्च के 11 बीज डाल लें। अब सूर्य देव को जल अर्पित करते हुए 'ॐ आदित्याय नमः' मंत्र का जाप करें। जल चढ़ाते समय सूर्य देव से अपने रुके हुए पैसे की वापसी के लिए प्रार्थना करें। यह उपाय आत्मविश्वास बढ़ाता है और अटके हुए काम पूरे करने में मदद करता है।

मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का एक दीपक जलाएं और तीन बार बजरंग बाण का पाठ करें। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है और यह उपाय आपके पैसे वापस लाने की बाधाओं को दूर करने में सहायक माना जाता है।
यह भी पढ़ें: रोजाना करें पानी के 5 उपाय, बुरे से बुरा समय भी हो जाएगा दूर
रोजाना 'ॐ क्रीं कृष्णाय नमः' मंत्र का जाप करें। यह कृष्ण बीज मंत्र रुका हुआ या फंसा हुआ धन वापस लाने में बहुत शक्तिशाली माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से पैसा देने वाला व्यक्ति खुद आकर आपका पैसा लौटा देता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।