herzindagi
woolen clothes care tips

घर में नहीं है वाशिंग मशीन और सर्दियों में धोने हैं विंटर वियर? तो इन स्टेप्स को फॉलो कर फटाफट साफ कर सकती हैं कपड़े

सर्दियों में कपड़े धोने का काम थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन आप अपने काम को आसान बनाने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। चलिए हम आपको ऐसे ही आसान तरीके बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-10, 21:20 IST

सर्दियों में कपड़े धोने का काम मुश्किल काम से कम नहीं लगता है। खासकर जब घर में वाशिंग मशीन न हो, तब तो ठंड के मौसम में कपड़े वॉश करने में हालत खराब हो जाती है। कई बार महिलाएं ठंड के मौसम में कपड़े धोने के लिए लॉन्ड्री में दे देती हैं, तो कई बार महीनों तक जमा करते-करते कपड़ों की ढेर लग जाती है।

अगर आपको भी ठंड के मौसम में कपड़े धोना आफत लगता है, तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। यहां कुछ आसान तरीके बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप सर्दियों के सीजन में जल्दी और आसानी से अपने कपड़े धो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि घर में वाशिंग मशीन न होने पर सर्दियों के मौसम में अपने कपड़ों को आप कैसे साफ कर सकते हैं। 

सर्दियों में कपड़े साफ करने के लिए फॉलो कर सकते हैं ये स्टेप्स

woolen clothes care in winter

कपड़ों को अलग-अलग करके धोएं

सर्दियों में अगर फटाफट कपड़ों को साफ करना चाहते हैं, तो आप रंगीन और सफेद कपड़ों को अलग-अलग करके धो सकते हैं। जिन कपड़ों में से रंग निकलते हैं, उन्हें पहले ही अलग कर लें। इसके लिए दाग हटाने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Woolen Clothes Storage Tips: सर्दियों के ऊनी कपड़े रहेंगे एकदम नए जैसे, बस अपना लें ये टिप्स

गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें

गुनगुने पानी से दागों को हटाने में कम समय लगता है। साथ ही आपके हाथों में ठंड भी नहीं लगेगी। सर्दियों के मौसम में ठंडे पानी का किसी भी कामों में इस्तेमाल करना मुसिबत से कम नहीं लगता है। ऐसे में, आप हल्का गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं। इससे कपड़े को नुकसान भी नहीं होगा और ना ही आपको कपड़े धोने में देर लगेगी।

इसे भी पढ़ें- Woolen Clothes Storage Tips: सर्दियों के ऊनी कपड़े रहेंगे एकदम नए जैसे, बस अपना लें ये टिप्स

यह विडियो भी देखें

डिटर्जेंट की जगह फैब्रिक क्लीनर का करें इस्तेमाल

woolen clothes care in hindi

कपड़ों के लेबल को जानने के बाद, उसी के अनुसार फैब्रिक क्लीनर का इस्तेमाल करें। इसका यूज करके कपड़े धोने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आपके कपड़े भी खराब नहीं होंगे। साथ ही, कपड़ों पर लगे दागों को भी आसानी से हटाया जा सकता है। डिटर्जेंट को पानी में घोलने में समय ज्यादा लग सकता है। ऐसे में, लिक्विड फैब्रिक क्लीनर कम समय में अच्छा काम कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- आपकी इन 3 गलतियों के कारण जल्दी खराब हो जाते हैं ऊनी कपड़े, धोने और सुखाने से पहले जान लें ये बातें


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।