herzindagi
how to remove oily hair stains from pillowcases

कुशन और पिलो कवर हो गए हैं बालों के तेल से गंदे, तो ऐसे करें साफ

Pillow Covers: अक्सर हम बालों में तेल लगाकर जब रात में सोते हैं या दिन के वक्त कुशन पर सर रखते हैं, तो हमारे बालों में लगे हुए तेल को कवर एब्जॉर्ब कर लेता है, जिससे कवर ऑयली और गंदे हो जाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 17:08 IST

चादर, पिलो कवर, तकिया कवर और सोफा में लगे हुए कवर गंदे होते ही रहते हैं। इन्हें हफ्ते पंद्रह दिन में साफ न किया जाए तो ये पीले और भूरे होने लगते हैं। तकिया, कुशन और पिलो में कवर इस लिए भी लगाया जाता है ताकि कोई भी गंदगी सीधे तकिया, कुशन और सोफे को गंदा न करे। अक्सर ऐसा होता है जब हम तेल लगाकर रात में सो जाते हैं या दोपहर में सोफे पर बैठते हैं, तो हमारे बाले में लगे तेल तकिया या कुशन के कवर में लग जाते हैं।

शुरू में ये तेल के दाग दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन दो चार दिन बाद ये इतने गंदे दिखने लगते हैं कि मन करता है इन्हें फेंक दें। तेल के कारण धूल आसानी से कवर में चिपक जाते हैं, जिससे कवर पीले और भूरे रंग के हो जाते हैं। ऐसे में अब आपको इसे सर्फ और ब्रश से घंटो तक रगड़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप बहुत ही आराम से बताए गए तरीके की मदद से अपने गंदे और मैले कुशन एवं पिलो कवर को साफ कर सकते हैं।

गंदे और मैले पिलो कवर को साफ करने के लिए सामग्री  

how to clean oily pillow cover

  • पिलो कवर की सफाई के लिए इन चीजों को इकट्ठा कर लें
  • डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड डिटर्जेंट
  • ब्रश
  • कास्टिक सोडा
  • गरम पानी
  • सिरका

कैसे करें पिलो कवर की सफाई

how to clean oily pillowcases

  • पिलो कवर को साफ करने से पहले एक बकेट में गर्म पानी लें और उसमें विनेगर और डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड मिलाएं।
  • अब इसमें एक दो घंटे के लिए गंदे पिलो कवर को भिगोकर छोड़ दें।
  • दो घंटे बाद अब इसे दूसरे घोल में डालें।
  • दूसरे घोल को बनाने के लिए पहले ग्लव्स पहने और बकेट में 2-3 मग कपड़े के हिसाब से गर्म पानी लें।
  • अब इसमें लिक्विड डिटर्जेंट और कास्टिक सोडा डालकर मिक्स करें।

यह विडियो भी देखें

how to get hair grease out of pillowcases

  • जब यह घोल तैयार हो जाए तो पिलो कवर को भिगोकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। यदि कवर ज्यादा गंदे हैं, तो रात भर के लिए भिगोकर रखें।
  • दूसरी सुबह कवर को अच्छे से ब्रश और डिटर्जेंट की मदद से रगड़कर साफ करें।
  • फिर इसे साफ पानी में दो तीन बार धो लें । आप देखेंगे कि आपका गंदा और मैला कुशन कवर एकदम नए जैसा साफ हो गया है।
  • आप हाथ से साफ नहीं करना चाहते हैं, तो वाशिंग मशीन में डालकर साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कपड़ों के पीलेपन को दूर करने के लिए रामबाण है ये पाउडर, जानें उपयोग का सही तरीका

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik, Shutterstocks

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।