herzindagi
uses of watermelon seeds at home

तरबूज के बीज भी घर में किए जा सकते हैं इस्तेमाल, बस फॉलों करें ये 3 टिप्स

तरबूज खाने के बाद इसके बीज को फेंक देते हैं, तो अब आप ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि केवल तरबूज ही नहीं बल्कि इसके बीच भी आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-05-31, 15:56 IST

गर्मियों में लोग तरबूज खाना बहुत पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। इस तपती गर्मी में शरीर में पानी की कमी न हो, इसलिए इसका सेवन करना फायदेमंद भी है। कई लोग ऐसे हैं, जो इसका सेवन रोज करते हैं, क्योंकि शरीर को यह आसानी से हाइड्रेट करता है।

तरबूज खाने वाले लोग इसके बीज से परेशान होते हैं, क्योंकि इसमें बहुत सारे बीज होते हैं। लेकिन ये बीज अब आपको अच्छे लगेंगे। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास टिप्स देंगे, जिससे आपको तरबूज के बीज फेंकने नहीं पडे़ंगे। 

तरबूज के बीज से सजाएं बोतल

Tip To Use Watermelon Seeds

आप तरबूज के बीजों से डेकोरेशन की चीजें बना सकते हैं। अक्सर लोग कांच की बोतल को घर में सजाकर रखना पसंद करते हैं। इसमें वह नकली फूल या LED लाइट लगाते हैं। आप इन बोतल को तरबूज के बीज से सजाकर अपने कमरे में टेबल और अलमारी में रख सकते हैं। 

  • इसके लिए आप तीन कांच की बोतल लें। 
  • इसे आप सफेद रंग के पेंट से कलर कर लें। 
  • अब आप तरबूज के बीजों को लें, इसे आप धूप में सूखा लें। 
  • आप इसे तवे पर भी थोड़ी देर रोस्ट कर सकते हैं।
  • इससे बीज की नमी खत्म हो जाएगी। 
  • जब बीज ठंडे हो जाएं, तो आप इसे पेंट कलर से रंग दें। 
  • आप करीब 20 से 30 बीज को रंग पीला, लाल और नीला रंग कर दें। 
  • आप अपने हिसाब से कलर का चुनाव कर सकते हैं। 
  • अब आप एक बोतल पर पीले रंग के बीज, दूसरे बोतल पर लाल रंग के बीज और तीसरे बोतल पर नीले रंग के बीज लगा दें। आप फेविकोल या ग्लू की मदद से इसे लगा सकते हैं। 
  • आप देखेंगे कि सफेद रंग की पेंट की हुई बोतल पर इन तीन रोगों का फ्रेशनर बेहद सुंदर लग रहा है। 
  • आप इसे टेबल और अलमारी में सजा कर रख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- कम बजट में इस तरह सजाएं मेहंदी सेरेमनी के लिए स्टेज, मात्र 1000 आएगा खर्चा

इनडोर प्लांट सजाएं

  • आप तरबूज के बीज का प्रयोग टेबल प्लांट सजाने के लिए भी कर सकती हैं। 
  • टेबल प्लांट पर बीज सजाने पर यह गिरेंगे नहीं। 
  • ऐसे इसलिए क्योंकि टेबल प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। 
  • इसमें आप थोड़ी सी मात्रा में पानी डालें, जिससे बीजों तक पानी जाएगी नहीं। 
  • आप ऊपर वाले प्रोसेस को फॉलो करके, अलग-अलग रंग से टेबल प्लांट सजा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ऐसे सजाएं खिड़कियां

 

 

वॉल डेकोरेशन आइटम

watermelon seeds uses

  • तरबूज के बीच से आप अलग-अलग तरह के फ्रेम बना सकते हैं। अगर आपकी ड्राइंग अच्छी है, तो आपके लिए यह और ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आपकी इस कला को देखने के बाद हर कोई तारीफ करेगा। 
  • ये डेकोरेशन आइटम आपके घर को सुंदर बनाएंगे।
  • आप इससे हार्ट फ्रेम बना सकते हैं। 
  • इसके लिए सबसे पहले आप एक हार्ट शेप में गत्ते से डिजाइन बनाएं। 
  • आप ऑनलाइन शॉपिंग में मिलने वाले बॉक्स से भी हार्ट शेप डिजाइन बना सकते हैं। 
  • इसके अलावा आप बच्चों की खराब या पुरानी किताबों के गत्तों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आप गत्ते को अपनी पसंद के रंग से कलर कर लें। 

seeds

  • अब आप इसे बीज की मदद से सजाएं। 
  • आप फूल का डिजाइन बनाकर इसमें बीज चिपका सकती हैं। 
  • इसके अलावा आप बीज को रंग करके गत्ते पर चिपका सकती हैं। 
  • आपका यह यूनिक आइडिया देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। 
  • आप अलग-अलग तरह से डिजाइन बनाकर इसे बीज से सजा सकती हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik, Mombeauty Arts, Karthi's Craft_you tube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।