herzindagi
watermelon peels for cleaning

क्या आप भी तरबूज के छिलकों को फेंक देते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे

तरबूज के छिलके केवल आपकी त्वचा को निखारने या सेहत बनाने के लिए ही नहीं बल्कि कई तरह से काम आ सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-02-25, 10:00 IST

तरबूज जितना अंदर से फायदेमंद होता है, उतना ही फायदा इसके छिलकों में भी है। यह केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपके घर में कई तरह से काम आ सकता है। आपको यह सुनकर हैरानी हो रही होगा, लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप तरबूज के छिलके को फेंकने की बजाय घर के काम में इस्तेमाल करने लगेंगे। 

तरबूज के छिलकों से हटाए दाग

watermelon peels

  • अगर घर में टाइल्स पर लगा हल्दी या खाने का दाग साफ नहीं हो रहा है, तो आप तरबूज के छिलकों की मदद से इसे साफ कर सकते हैं। 
  • तरबूज के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, यह गहरे दाग को साफ करने में आपकी मदद कर सकते हैं।  (गंदे कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके)
  • इसके लिए आप तरबूज के छिलकों को पीस लें और इसमें एक चम्मच बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं। 
  • इसके बाद जब आप दाग पर इस मिश्रण को लगाएंगे और साफ करेंगे, तो इससे दाग आसानी से साफ हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें- सफेद कपड़े धोते समय पानी में मिलाएं बस ये एक चीज, चमकने लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

चिकनाहट खत्म करने में आएगा काम

watermelon peels uses

  • किचन में रखी तेल की बोतल गंदी नजर आती है। इसे छुने से भी आप बचते हैं, क्योंकि तेल पर मिट्टी जम जाती है और यह गंदी दिखती है। जब तक तेल खत्म नहीं होता, तब तक आप इसे धो भी नहीं पाते। 
  • लेकिन आप तरबूज के छिलकों की मदद से इसे साफ कर सकते हैं।  (कपड़ों को चमकाने का आसान तरीका)
  • इसके लिए आपको एक बर्तन में तरबूज के छिलकों का पेस्ट तैयार करना है। 
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को बोतल पर लगाएं और कपड़े की मदद से साफ करें। 
  • ऐसा करने से बोतल की चिकनाहट के साफ बोतल पर जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी। 
  • आप इस प्रक्रिया से बोतल को बिना धोए चमका सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Easy Hacks: सफेद बनियान पीली पड़ गई है, तो इन 3 ट्रिक्स की मदद से चमकाएं

गार्डन में आएगा काम

watermelon

तरबूज की तासीर ठंडी होती है, इसलिए इसके छिलके भी बड़े फायदेमंद होता है। इसका प्रयोग आप घर के गार्डन में कर सकते हैं। तरबूज के छिलकों से बनाया गया खाद आपके पौधों को ताजा और हरा-भरा रखने में मदद करेगा। इससे आप  लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं, जिसे हर दिन पौधों पर यूज करना आसान होता है। 

  • इसके लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी लें। 
  • आपको इतना पानी लेना है जिसमें छिलके डूब जाएं। 
  • इसके बाद आप इसे 3 दिन के लिए अच्छे से ढक कर छोड़ दें। 
  • तीन दिनों के दौरान आपको हर दिन एक बार पानी को एक बार ठंडे से मिला लेना है। 
  • अब आप आपका लिक्विड फ़र्टिलाइज़र तैयार है। पानी को बोतल में भरे और इसे पौधों पर स्प्रे करें। 
  • इसे पौधों के पत्ते ताजे रहते हैं और फूल भी अच्छे आते हैं। 

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।