Old Wedding Card: शादी के पुराने कार्ड का इस्तेमाल कर बनाएं यूजफूल सामान

Wedding Card Hack: शादियों का सीजन आते ही घर में वेडिंग सीजन कार्ड का ढेर लग जाता है। अगर आपके घर शादी के कार्ड मौजूद है तो इस तरह से करें इस्तेमाल। 

 
how to make gift box from card

Reuse Idea:शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में शादी का निमंत्रण पत्र घर पर आते रहते हैं। लेकिन जब शादी का सीजन खत्म होता है वैसे ही ये कार्ड हमारे लिए बेकार हो जाते हैं। अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोग इसका इस्तेमाल या किसी सामान को लपेटने के लिए या फिर कचरे के डिब्बे में उठाकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि आप इसका इस्तेमाल कर आप अपने घर के लिए डेकोरेशन आइटम, बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट आदि को आसान बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कर क्या-क्या आइटम बना सकती हैं।

कार्ड से बनाएं बुकमार्क

bookmark

वेडिंग कार्ड की मदद से आप बुकमार्क बना सकती हैं। बुकमार्क बनाने के लिए आपके लिए एक कार्ड भी काफी है। इसे बनाने के लिए को अलग-अलग डिजाइन व शेप में काट लें। अब आप इन बुकमार्क को डेकोरेट कर सकती हैं।

तैयार करें कोस्टर

how to make coaster

अक्सर लोग बाजार में मौजूद कोस्टर को खरीद कर घर लाते हैं। आपको बता दें कि आप पुराने वेडिंग का इस्तेमाल कर घर पर ही कोस्टर भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए कार्ड को गोल आकार में काट लें। काटने के बाद इन कोस्टर को पेंट या डिजाइन कर अपने हिसाब सजा सकती हैं। इसे मजबूत बनाने के लिए एक कोस्टर के ऊपर एक या दो कोस्टर को चिपका सकती हैं। (पुराने डिब्बे से बनाएं ये सामान)

स्कूल प्रोजेक्ट में करें इस्तेमाल

वेडिंग कार्ड का इस्तेमाल आप बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट में भी कर सकती हैं। दरअसल, बच्चों को अक्सर स्कूल में प्रोजेक्ट्स असाइनमेंट मिलते हैं। ऐसे में आज उन प्रोजेक्ट को बनाने में कई स्क्रैप मटेरियल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आज वेडिंग कार्ड यूज कर सकती हैं और आपको बाजार से सामान लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- जूतों से लेकर मिठाई के डिब्बों तक को फेंकने की बजाए ऐसे यूज करें

डेकोरेशन आइटम बनाएं

how to amke decoration item with card

अक्सर वेडिंग कार्ड में खूबसूरत कोट्स लिखें होते हैं, या फिर कुछ इतने प्यारे होते हैं कि उन्हें फेंकने का मन नहीं करता हैं। ऐसे में आप उन कार्ड में लिखे कोट्स को काटकर उसकी मदद से डेकोरेटिव पीस बना सकती हैं। इसके अलावा आप कार्ड के प्लेन भाग को अलग-अलग डिजाइन में काटकर कोट्स लिखकर घर की वॉल पर हैंग कर सकती हैं।

बनाएं गिफ्ट बॉक्स

how to make gift box

उपहार देने के लिए अक्सर हम सभी बाजार से गिफ्ट बैग या गिफ्ट बॉक्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप वेडिंग कार्ड की मदद से घर पर ही गिफ्ट बॉक्स बना सकती हैं। बॉक्स बनाने के लिए आपको गिफ्ट के आकार का ध्यान रखना है। अगर आपका गिफ्ट छोटा है तो आप सिंगल कार्ड से गिफ्ट बॉक्स बना सकती हैं। कार्ड को फोल्ड करते हुए स्टेप्लर पिन या ग्लू की मदद से पेस्ट करते हुए बॉक्स बनाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP