अंडा उबालने के बाद बचा हुआ पानी फेंके नहीं...गार्डन से लेकर क्लीनिंग तक में ऐसे कर सकती हैं इस्तेमाल

How to use leftover boiled eggs water: यदि आप भी अंडे उबालने के बाद उसका पानी फेंक देती हैं, तो आज के बाद आपको ऐसा नहीं करना है। हम आपको अंडे उबालने के बाद बचे ही पानी का रियूज करना बताने जा रहे हैं।
image

अंडा खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जिसके चलते अधिकतर लोग रोजाना ब्रेकफास्ट में अंडे का सेवन करते हैं। अंडे को हर कोई अपने तरीके से बनाकर खाना पसंद करता है। कुछ लोगों को ऑमलेट, कुछ अंडा भुर्जी तो कुछ बॉयल अंडा खाना पसंद करता है। ऐसे में हर कोई अंडे उबालने के बाद बचे हुए पानी को फेंक देता है। जाहिर सी बात है आप भी ऐसा ही करती होंगी, लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी अंडे उबालने के बाद बचे हुए पानी को आप घर के बहुत से काम के लिए यूज कर सकती हैं। यह आपके गार्डन में पेड़-पौधों की देखभाल करने के साथ आपकी घर की कई चीजों को साफ करने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए फिर जान लेते हैं उबले हुए अंडे के पानी को रियूज करने के तरीके।

उबले हुए अंडे के बचे हुए पानी का क्या करें?

1 पेड़-पौधों में करें इस्तेमाल

egg water use in garden

उबले हुए अंडों के बचे हुए पानी को आप गार्डन में रखे हे पेड़-पौधों में कर सकती हैं। दरअसल, उबले हुए अंडों के पानी से आपको एक केमिकल फ्री लिक्विड खाद मिलती है, जो कि आपके प्लांट्स की ग्रोथ और उसको खराब होने से बचाने में मदद करती हैं। उबले अंडे के पानी में मौजूद कैल्शियम और मिनरल्स हमारे पेड़-पौधों के लिए लाभकारी होते हैं।

2 फर्श की सफाई

घर का फर्श वैसे तो रोज साफ होता है, लेकिन कभी-कभी उसपर ऐसे दाग धब्बे लग जाते हैं, जो कि महंगे क्लीनर से साफ करने के बावजूद नहीं जाते हैं। इसके लिए भी आप उबले हुए अंडे का बचा हुआ पानी यूज कर सकती हैं। इस पानी में मौजूद रासायनिक तत्व आपके फर्श के दाग को हटाने में मदद करते हैं। इसमें आप चाहे तो थोड़ा बेकिंग सोडा मिक्स कर सकती हैं। ध्यान रहे सफाई के दौरान पानी थोड़ा गर्म होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:तेज आंधी से धूल-धूल हो गया घर? इन आसान ट्रिक्स से 30 मिनट में करें पूरी सफाई

3 शीशे को करें साफ

how to clean mirror with egg water

यदि आपके बाथरूम और कमरे में लगे हुए शीशे पर जिद्दी दाग लग गए हैं या फिर वो समय के साथ पुराना हो जाने पर उसकी चमक गायब हो गई हैं, तो आप इसके लिए भी उबले हुए अंडे के पानी को यूज कर सकती हैं। बस आपको इस पानी में सॉफ्ट स्पॉन्ज डालकर उससे शीशे को क्लीन करना है।

ये भी पढ़ें:जिद्दी दाग से चमकता ड्रेसिंग मिरर लगने लगा है गंदा, 3 रुपये वाले इस 1 चीज से करें साफ

4 कपड़ों के मैल को करें साफ

यदि शर्ट या टॉप के कॉलर और कफ्स से मैल नहीं हट रही है, तो आप उसके लिए अंडे के बचे हुए पानी में थोड़ा लिक्विड डिटर्जेट डालकर उसको मिक्स करें। इसके बाद आप इस पानी को गंदगी वाली जगह पर डालें। थोड़ी देर बाद ब्रश की मदद से हल्का रगड़ें। आप देखेंगे कपड़ों से जमा जिद्दी और गंदा मैल हट जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP