तेज आंधी से धूल-धूल हो गया घर? इन आसान ट्रिक्स से 30 मिनट में करें पूरी सफाई

Home Cleaning Hacks: तेज हवा चलते ही खिड़की या दरवाजे से धूल पूरे कमरे में आकर जमा हो जाती है। अब ऐसे में अगर इसे तुरंत साफ न किया जाए, तो पूरा घर गंदा और मिट्टी भरा लगता है। चलिए जानते हैं इसे साफ करने का तरीका
quick home cleaning tips for dust

House Cleaning Tips: गर्मी के मौसम में बारिश के साथ तेज हवा भले ही थोड़ी देर के लिए राहत देती है। लेकिन दिक्कत उस समय ज्यादा होती है जब यह धूल घर के अंदर आकर फर्नीचर, शो-पीस, किचन, खिड़की और परदे पर जमा हो जाती है। खासकर अगर तेज के धूप के बीच हवा चल जाए, तो। अब ऐसे में दिमाग में सवाल आता है कि काम कहां से शुरू करें। अब ऐसे में लोग पहले झाड़ू लगाते हैं। इसके बाद पोछा। लेकिन इसके बाद भी घिसका यानी मिट्टी नजर आती है। बार-बार सफाई की समस्या से बचने के लिए कई बार लोग पूरे घर की धुलाई कर देते हैं। यकीनन धुलाई के बाद वाइपर करना, जिसके कारण घर तो अच्छे से साफ हो जाता है। लेकिन 1 घंटे के बजाय 2 घंटे का टाइम लगता है। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ आसान ट्रिक को अपनाकर काम को कुछ ही मिनट में खत्म कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घंटों का काम कम समय में कर सकती हैं।

सफाई की शुरुआत ऊपर से करें

how to clean dust from home fast

धूल अंदर आने पर न केवल फर्श बल्कि घर में रखे शोपीस, अलमारी और फर्नीचर से भी गंदगी जमा हो जाती है। अब ऐसे में सफाई करते समय पहले फर्नीचर, शो-पीस की सफाई करें। समय की बचत करने के लिए सामान को साफ कपड़े और साफ पानी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा सफाई नीचे से ऊपर की बजाय ऊपर से नीचे की ओर करें। गीला कपड़ा धूल को फैलाता है, इसलिए पहले सूखे कपड़ा इस्तेमाल करें।

खिड़कियों और दरवाजों को पोंछे

how to clean home after strom wind

आंधी के बाद खिड़की और दरवाजों को साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक बाल्टी में साफ पानी लें। अब इसमें थोड़ा सा सिरका डालकर अच्छे से मिक्स करें। घोल तैयार करने के बाद साफ कपड़े को गीला करके पोंछे।

फर्श पर लगाए पोंछा

quick home cleaning tips for dust

खिड़की दरवाजा पोछने के बाद झाड़ू लगाएं। लेकिन अगर ज्यादा धूल घर में नजर आ रही है, तो हल्का गीले कपड़े से फर्श को पोछे। इसके बाद झाड़ू लगाएं। ऐसा करने से धूल उड़ेगी नहीं और फर्श साफ करने में आसानी होगी। झाड़ू लगाने के बाद दो बार कम से कम पोछा लगाएं।

इसे भी पढ़ें-Sunday को कहीं घूमने का है प्लान, पर करनी है घर की सफाई? जानें Fast Home Cleaning Tips

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP