इस एक चीज से तेजी से होगी पौधों की ग्रोथ, फूल और फल भी आएंगे भर-भर के

गार्डनिंग का शौक तो सभी को होता है, तभी तो लोग बालकनी और गार्डन में पेड़-पौधे लगाते हैं। पेड़-पौधे लगाने से ही बस नहीं होता उनके बेहतर ग्रोथ के लिए देखभाल भी जरूरी है।  

 
uses of ginger for plant care

गार्डनिंग का शौक लगभग सभी को होता है, तभी तो लोग अपने बालकनी, छत और आंगन में पेड़-पौधे लगाकर रखते हैं। पेड़-पौधे लगाना तो आसान है, लेकिन उनकी देखभाल और ग्रोथ के लिए समय-समय पर खाद और पानी देना पड़ता है। लोग अपने गार्डन में लगे पेड़-पौधे की देखभाल और ग्रोथ के लिए मार्केट से कई सारी दवाई और खाद का उपयोग करते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक फ्री का नुस्खा बताएंगे, जिससे आपके गार्डन में लगे सभी पौधे की बेहतर देखभाल होगी और पेड़ पौधे में खूब सारे फल और फूल भी खिलेंगे।

गार्डन में करें अदरक का इस्तेमाल

पेड़-पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए आप अपने रसोई में रखे अदरक का उपयोग कर सकते हैं। अदरक की स्वाद और खूशबू कीड़े-मकोड़े को बिल्कुल नहीं पसंद साथ ही अदरक के पोषक तत्व पेड़ और पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है।

गार्डन में कैसे करें अदरक का उपयोग

ginger for gardening

  • एक अदरक को काटकर पीस लें या कूट लें।
  • फिर एक लीटर पानी में अदरक के पेस्ट को मिलाएं और उसे रात भर या 5-6 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • आपका अदरक का खाद तैयार है उसे पेड़-पौधे में स्प्रे के लिए पानी को छान लें और स्प्रे बॉटल में भरकर प्लांट्स पर स्प्रे करें।
  • स्प्रे करते वक्त इस बात का खास ध्यान दें कि तेज धूप न हो। सर्दियों में सुबह स्प्रे करें और गर्मियों में शाम के वक्त स्प्रे करें।
  • अदरक पानी का उपयोग हफ्ते में दो बार ही करें।
  • यदि आप अपने पेड़-पौधों को कीड़े,मकोड़े और फंगस से बचाना चाह रहे हैं, तो हर दस दिन में अदरक पानी का स्प्रे करें।
  • फंगस से परेशान हैं तो जड़ में अदकर पानी को 20 से 25 दिन में डालें इससे फंगस और काई नहीं होंगे।
  • अदरक पानी डालने के अलावा मिट्टी की गुड़ाई करते रहें इससे पेड़-पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी।

पेड़-पौधे में अदरक पानी डालने के फायदे

ginger gardening tips,

पेड़-पौधे की ग्रोथ के लिए

पेड़-पौधे और बेल की बेहतर ग्रोथ के लिए अदरक का पानी बहुत फायदेमंद है। अदरक पानी का गंध कीड़े-मकोड़े को बिल्कुल पसंद नहीं इसलिए कीड़े- मकोड़े से छुटकारा पाने के लिए अदरक का पानी डालें। अदरक पानी से कीड़े-मकोड़े पेड़-पौधे से दूर रहेंगे और आपके पेड़ की ग्रोथ अच्छी होगी।

फंगस से राहत मिलता है

धूप और पोषण की कमी के चलते पेड़-पौधे फंगस का शिकार हो जाते हैं, अदरक पानी से स्प्रे करने और जड़ में डालने से फंगस से छुटकारा मिलता है और पेड़ पौधों की तेजी से ग्रोथ होती है।

जड़ मजबूत होती है

पेड़ पौधों की जड़ों को मजबूत करने के लिए अदरक बहुत फायदेमंद है। यह खाद की तरह काम करता है, जिससे पेड़ पौधों (गार्डनिंग टिप्स) को अच्छी पोषण और जड़ों को मजबूत करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Curry Leaves Care: आपके घर में लगे करी पत्ते के पौधे से नहीं आती है खुशबू, तो करें बस यह 3 उपाय

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP