केले के छिलकों की मदद से यूं झटपट करें वुडन आइटम्स क्लीन

अगर आप अपने घर में मौजूद वुडन आइटम्स को नेचुरल तरीके से क्लीन करना चाहती हैं और उन्हें लंबे समय तक नया बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में केले के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है।
remove water stains from wood

केले को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है और इसलिए लोग अक्सर केले को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। लेकिन केला खाने के बाद अक्सर उसका छिलका सीधा कचरे में फेंक दिया जाता है। हो सकता है कि आप भी अब तक ऐसा ही करती आई हों। लेकिन क्या आपको पता है कि यही बेकार कचरा समझा जाने वाला केले का छिलका आपके घर के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप बेहद आसानी से अपने घर की साफ-सफाई कर सकती हैं। खासतौर से, अगर आपके घर में वुडन आइटम्स हैं तो ऐसे में उनकी बेहतर देखभाल करने के लिए आप केले का इस्तेमाल करें।

जी हां, सुनकर आपको शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन केले का छिलका बेहद ही आसान व नेचुरल तरीके से आपके घर में रखे लकड़ी के सामान को आसानी से चमका सकता है। दरअसल, केले के छिलके में नेचुरल ऑयल, पोटैशियम और थोड़ा वैक्सीपन होता है, जो लकड़ी की चीज़ों को ना सिर्फ साफ करता है बल्कि उनकी चमक भी वापिस लौटाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि लकड़ी की आइटम्स को क्लीन करने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल किस तरह किया जाए-

लकड़ी का फर्नीचर चमकाएं

how to clean furniture

अमूमन यह देखने में आता है कि समय के साथ लकड़ी के फर्नीचर की चमक कम हो जाती है, जिससे वह थोड़ा फीका व पुराना नजर आने लगता है। ऐसे में आप उस चमक को वापिस लाने के लिए केले के छिलके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए पके हुए केले के छिलके के अंदरूनी सफेद हिस्से की मदद से लकड़ी के फर्नीचर को हल्के हाथ से रब करें। दरअसल, इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल और पोटैशियम लकड़ी को नमी देते हैं और उसमें चमक लौटाते हैं। फर्नीचर को रगड़ने के बाद एक साफ सूखे कपड़े से हल्के हाथ से पोंछें। इससे फर्नीचर और भी चमकने लगेगा।

ये भी पढ़ें:इन 3 चीजों की मदद से करें पुराने फर्नीचर की सफाई

लकड़ी के फर्श के दाग करें साफ

लकड़ी के फर्श पर अगर गलती से छोटे दाग या स्क्रैच हों तो ऐसे में केले के छिलके को सीधे उस जगह रगड़ें। इससे ना केवल हल्के स्क्रैच को भरने में मदद मिलेगी, बल्कि लकड़ी को पोषण भी मिलेगा। इसके बाद आप फर्श को सूखे कपड़े से पोंछ लें।

पानी के दाग करें साफ

furniture cleaning tips

लकड़ी के फर्नीचर पर बहुत आसानी से पानी के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में उन्हें साफ करने में भी लकड़ी का फर्नीचर काम आ सकता है। इसके लिए आप पानी के धब्बों को केले के छिलके से धीरे-धीरे रगड़ें। अब इसे एक साफ सूखे कपड़े से पोंछ दें, चाहें तो हल्का सा ऑलिव ऑयल भी पॉलिश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। छिलके में मौजूद नेचुरल वैक्स दागों को हटाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें:घर की महंगी सफेद टेबल पर लग गए हैं दाग? इस 1 घोल से होंगे साफ...मिनटों में गायब होगा हर निशान

चॉपिंग बोर्ड की करें सफाई

chopping board cleaning hacks

किचन में लकड़ी का चॉपिंग बोर्ड भी पूरी केयर मांगता है। ऐसे में उसकी सफाई करने के लिए केले के छिलके की मदद लें। चॉपिंग बोर्ड को छिलके की मदद से रगड़ें। इससे उसमें जमी चिकनाई हटती है और हल्की सी गंध भी कम होती है। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें और अच्छे से सुखा लें ताकि नमी से नुकसान न हो।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP