How To Grow Watermelon At Home From Seeds: मार्च का महीना खत्म होने वाला है। इस महीने में गर्मियों के कई फलों के पौधों और बेलों की प्लांटिंग की जाती है। अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मियां बढ़ने लगेंगी। ऐसे में तरबूज लगाने का समय आ चुका है। बॉडी को हाइट्रेड करने वाला यह फल सभी को बहुत पसंद आता है। अपने सीजन में यह बहुत ही महंगा भी होता है। अपने खुद के गार्डन में उगाई हुई चीजों को खाने का अलग ही मजा है।
अगर आप एक गार्डनर हैं और अपने छोटे से गार्डन में गमलों में ही अलग-अलग तरह के पौधे लगाने का शौक रखते हैं, तो आपको तरबूज की बेल लगानी चाहिए। इस महीने में अगर आप तरबूज का पौधा लगाते हैं, तो आपको इस समर सीजन में अपने बगीचे के फल खाने का मौका मिल सकता है। आइए हरी नगर गुलाब हाउस के माली राजेश से जानें, तरबूज की बेल कैसे उगाएं?
यह भी देखें- घर के बगीचे में अभी लगाएं इस रसीले फल का पौधा, गर्मी में नहीं पड़ेगी फ्रूट मार्केट जाने की जरूरत
सही जगह और मिट्टी का चुनाव करें
माली ने बताया कि तरबूज के पौधे को लगाने के लिए 6-6.8 PH वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इसे हमेशा किसी ऐसी जगह पर लगाएं, जहां इसे अच्छी धूप मिल सके। इसे छत पर उगाना सबसे सही माना जाता है। एक गमले में साफ मिट्टी के साथ कोई भी देसी खाद मिला लें। इसे एक ग्रो बैग में भर लें।
अच्छे बीज लेना है जरूरी
अच्छे प्लांट्स के लिए अच्छी क्वालिटी के तरबूज के बीज लेना जरूरी है। इसके लिए आप नर्सरी से हाई क्लाविटी के बीज खरीद सकते हैं। बीज मिट्टी में लगाने से पहले उन्हें एक टीशू पेपर में लपेट लें और ऊपर से पानी की छिड़काव करें। इन्हें अंकुरित करने के बाद ही मिट्टी में बोएं।
बीज की रोपाई करें
4 से 6 दिनों के अंदर आपके बीज अंकुरित हो जाएंगे। जब आपके तरबूज के बीज अंकुरित हो जाए, तो उन्हें बो दें। माली का कहना है कि आपको बीज बहुत गहराई में नहीं बोने। बीच बोने के बाद उस पर ऊपर से फिर से मिट्टी डाल दें। इसके बाद पानी डालें। इससे कुछ दिन के बाद ही आपके पौधे मिट्टी के ऊपर आ जाएंगे।
बड़े ग्रो बैग में डालें
अगर आपने तरबूज की बेल को छोटे गमले में लगाया है, तो आपको पौधा उगने के बाद उसे बड़े ग्रो बैग में ट्रांसफर करना होगा। इसे आप 15 ×15 के कंटेगर में डाल सकते हैं। इसे बड़े गलमे में लगाने के बाद इसमें गोबर की खाद डालें।
यह भी देखें- घर पर तरबूज लगाते समय मिट्टी में मिलाएं यह घोल, टोकरी भर-भरकर मिलेंगे फल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों