How To Turn Off Air Conditioner: गर्मियों में AC चलाना अब जरूरत से आदत बन गया है। गर्मी और उमस, पसीने से बचने के लिए हम सभी एसी को कमरे के टेंपरेचर को सेट करने से लेकर टाइमर लगाने तक, हर चीज को बड़ी स्मार्टली करते हैं ताकि बिजली का बिल कंट्रोल में रहे। लेकिन इसके बावजूद कई बार बिजली का बिल हमारी उम्मीद से ज्यादा आता है। लेकिन क्या आपने सोचा कि आखिर ऐसा क्यों है। इसके पीछे क्या कारण हो सकता है। क्या आपको कभी अपने एसी बंद करने के प्रोसेस के बारे में सोचा कि कहीं इससे तो ज्यादा बिल नहीं आ रहा है। बता दें कि एसी बंद करने का तरीका उतना ही मायने रखता है, जितना समय-समय पर एसी की सर्विसिंग।
अक्सर जैसे ही कमरा ठंडा होता है, हम तुरंत मेन स्विच ऑफ कर देते हैं, बिना ये सोचे कि क्या यह आपके बिजली के बिल पर असर तो नहीं डाल रहा है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि एसी को स्विच या रिमोट किससे बंद करना सही है।
एसी को स्विच से बंद करने पर क्या होता है?
अगर आप एसी को डायरेक्ट स्विच से बंद करते हैं, तो बता दें कि इससे उसका कंप्रेसर खराब हो सकता है। इसके साथ ही मेन स्विच से बंद के कारण इसकी कूलिंग प्रोसेस पर भी फर्क पड़ता है। यह नियम विंडो और स्प्लिट एसी दोनों पर लागू होता है। बता दें कि डायरेक्टर मेन स्विच से बंद करने पर फैन, मोटर और इलेक्ट्रिक पार्ट्स पर नुकसान पहुंचता है और कुछ समय के बाद समस्या आने लगती है।
इसे भी पढ़ें-इस आसान ट्रिक से करें AC की सर्विस, मिनटों की मेहनत में बच सकते हैं हजारों रुपये
एसी को रिमोट से बंद करने पर क्या होता है?
एसी को स्विच के बजाय रिमोट से बंद करें। रिमोट से बंद करने पर एसी के अंदर का सिस्टम धीरे-धीरे बंद होता है। कंप्रेसर और अन्य आंतरिक घटकों को तुरंत बंद होने का झटका नहीं लगता है, जिससे उनके खराब होने की संभावना कम हो जाती है। कुछ एसी में बंद करने से पहले केवल पंखा चलाने का ऑप्शन होता है।
अगर आपके एसी में यह विकल्प है, तो आप इस सुविधा का फायदा उठाएं। एसी को 2-3 मिनट के लिए फैन मोड पर चलाएं। इससे अंदर की नमी और हवा बाहर निकल जाती है, जिससे फंगस और बैक्टीरिया का विकास कम होता है।
ध्यान रखें कि अगर आप रिमोट से बंद करने के बाद भी इसे तुरंत मेन स्विच से बंद न करें। ऐसा करने से भी समस्या हो सकती है। कंप्रेसर और अन्य भागों को पूरी तरह से रुकने में थोड़ा समय लगता है।
इसे भी पढ़ें-क्या पंखे के सामने लगवाना चाहिए AC? एक गलती की वजह पूरी गर्मी निकल सकता है पसीना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों