होली के बाद धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगती है और फिर एसी की जरूरत महसूस होने लगती है। अगर आप चाहते हैं कि चिलचिलाती गर्मी में आपका एसी आपके कमरे को बेहतरीन ठंडा रखने में कायम रहे, तो होली से पहले आपको इसकी मेंटेनेंस के लिए कुछ जरूरी काम करना बेहद जरूरी है। जबरदस्त गर्मी आने से पहले ही एसी की सर्विसिंग कर लेना बेहतर होगा। यहां हम आपको इसके लिए कुछ खास टिप्स बताने वाले है, जिसकी मदद से आप स्वयं ही एसी की सर्विसिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि इससे न सिर्फ पैसे बचेंगे बल्कि आपका एसी भी लंबे समय तक सही काम करता रहेगा। तो आइए एसी की सर्विसिंग करने का सही तरीका जानते हैं।
सबसे पहले एसी का प्लग निकालें
एसी को साफ करने से पहले उसे पूरी तरह बंद कर दें और प्लग को निकाल दें, ताकि कोई इलेक्ट्रिक झटका लगने का खतरा न रहे।
एसी के फिल्टर को साफ करें
एसी के फ्रंट पैनल को खोलकर उसके अंदर लगे एयर फिल्टर को निकालें। इसे साफ सूती कपड़े से अच्छी तरह साफ करें। अगर फिल्टर बहुत ज्यादा गंदा है, तो कपड़े को हल्का गीला करके भी उसकी सफाई कर सकते हैं। साफ करने के बाद, इसे अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद ही इसे एसी में वापस सेट करें।
कूलिंग कॉइल की सफाई करें
एसी के अंदर मौजूद कूलिंग कॉइल पर धूल और गंदगी जम जाती है, जिससे एसी की कूलिंग क्षमता कम हो जाती है। इसे साफ करने के लिए एक सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। अगर कॉइल पर ज्यादा गंदगी जमी हो, तो बाजार में मिलने वाले एसी क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लोअर और फैन की सफाई करें
ब्लोअर और फैन पर भी काफी धूल जम जाती है, जिससे एसी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसे साफ करने के लिए एक साफ और सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें।
आउटडोर यूनिट की सफाई करें
एसी की बाहरी यूनिट में भी काफी धूल और मिट्टी जमा हो जाती है। इसे पाइप से पानी का हल्का स्प्रे करके साफ करें। ध्यान रखें कि अंदर की वायरिंग और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पर ज्यादा पानी न जाए।
ड्रेनेज पाइप को क्लीन करें
अगर ड्रेनेज पाइप बंद हो जाए, तो एसी से पानी लीक होने लगता है। इसे साफ करने के लिए हल्के प्रेशर से पानी डालें या वैक्यूम क्लीनर की मदद लें।
इसे भी पढ़ें-जानिए AC से पानी का न निकलना किस तरह की परेशानियों को देता है न्यौता
गैस लीकेज चेक करें
अगर आपका एसी सही तरीके से ठंडा नहीं कर रहा है, तो हो सकता है कि उसकी गैस लीक हो रही हो। इसके लिए टेक्नीशियन से गैस रिफिलिंग करवानी होगी। इसके साथ ही, रिमोट और बैटरी चेक करना न भूलें। एसी के रिमोट की बैटरियों को बदल लें अगर वे कमजोर हो गई हैं। रिमोट को हल्के गीले कपड़े से साफ करें।
इसे भी पढ़ें-AC का पीला रिमोट हो जाएगा एकदम नए जैसा, बस साफ करते समय ध्यान रखें ये 3 बातें
होली से पहले एसी की सर्विसिंग के फायदे
- धूल और गंदगी हटाने के बाद एसी ज्यादा बेहतर तरीके से ठंडक देगा।
- साफ एसी कम ऊर्जा में ज्यादा कूलिंग करता है, जिससे बिजली का बिल कम आएगा।
- नियमित सर्विसिंग से एसी ज्यादा समय तक सही तरीके से काम करेगा।
- खुद एसी की सफाई करके आप महंगे सर्विसिंग चार्ज से बच सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों