वेडिंग पार्टी में पहनने के लिए खरीदी है जरी, स्टोन से जड़ी सैंडल, नया जैसा रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

वेडिंग पार्टी में जाने के लिए हम सभी न केवल महंगे कपड़े खरीदते हैं बल्कि जूते और सैंडल्स भी खरीद कर लाते हैं। अब ऐसे में इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसका सही रखरखाव करना जरूरी है।
image

How to clean Sandals:शादियों में सुंदर दिखने के लिए अधिकतर लोग महंगे कपड़े, लहंगे और गाउन खरीदते हैं। इस लुक को कंप्लीट करने में सैंडल और जूतियों की मुख्य भूमिका होती है। ऐसे में कई बार लोग इन पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च करते हैं। कुछ ऐसे रंग की सैंडल्स खरीदते हैं, जो बाकी ड्रेस के साथ भी मैच हो। अब ऐसे में अगर ये सैंडल्स जल्दी खराब हो जाएं तो न इतना पैसा लगाना बुरा लगता है। अगर आप भी वेडिंग पार्टी में पहनने के लिए महंगी जूतियां और सैंडल्स खरीद रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रही हूं, जिसकी मदद से आप इन्हें लंबे समय तक नया जैसा रख सकती हैं।

साफ-सफाई का ध्यान रखें

remove dirt from sandals

सैंडल को पहनने से पहले और बाद में हल्के सूती कपड़े से अच्छे से साफ करें ताकि धूल या गंदगी के निशान न पड़े। अगर स्टोन या जरी पर कोई धूल जम जाए तो उसे धीरे से ब्रश से साफ करें। इसके साथ ही इन्हें खुली जगह पर रखने से बचें।

ध्यान से पहनें

जरी या स्टोन लगी सैंडल्स को पहनने से पहले यह ध्यान दें कि आप उन्हें किस जगह पर पहनकर जा रही हैं। वहां पर किसी प्रकार का कीचड़ या मिट्टी तो नहीं है अगर ऐसा है, तो इन्हें पहनने से बचें। कीचड़ लगने के बाद स्टोन को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। इन सैंडल्स को पहनते समय बहुत सावधानी बरतें ताकि स्टोन अपनी जगह से न हिलें।

इसे भी पढ़ें-क्या आप भी वाशिंग मशीन में धोती हैं अपने जूते? ध्यान रखें ये बात वरना मेरी तरह होगा पछतावा

बॉक्स में पैक करके रखें

अगर आप शादी में पहनने के लिए महंगे सैंडल्स और जूतियां खरीद रही हैं, तो इनका सही रखाव बहुत जरूरी है। अब ऐसा नहीं कि पार्टी से वापस आने के बाद इन्हें उठाकर शू स्टैंड या पैक करके अलमारी में रख दिया। अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह आपकी सैंडल्स को जल्दी ही खराब कर सकता है। ऐसे में इन्हें पैक करने से पहले अच्छे से साफ करें और 24 घंटे हवा में रखें।सैंडल्स को एक अच्छे बॉक्स में रखें, जिसमें एंटी-डस्ट कवर हो। उन्हें धूल और नमी से बचाने के लिए ऐसे स्थान पर रखें, जहां ज्यादा धूप न हो।

केमिकल क्लीनर का उपयोग न करें

sandal care tips

अगर आप शाइनिंग और स्टोन लगी सैंडल्स खरीदना और पहनना पसंद करती हैं, तो इसके लिए इनका और ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है। केमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल करने से बचें। यह जरी या स्टोन की पेस्टिंग को खराब कर सकता है। इन्हें साफ करने के लिए घर पर साबुन पानी का घोल तैयार कपड़े की मदद से साफ करें।

स्ट्रेचिंग से बचें

सैंडल्स को खींचने और कम जगह में जबरदस्ती रखने से बचें। दबाव पड़ने से स्टोन या जरी निकल सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप सैंडल को एक के ऊपर रख रहे हैं, तो इसका खास ध्यान रखें कि स्टोन दूसरी सैंडल्स में लगे स्टोन में न फंसे।

इसे भी पढ़ें-बकल सैंडल्स को नए जैसा चमकाएं, जानें तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP