बकल सैंडल्स को नए जैसा चमकाएं, जानें तरीका

बकल सैंडल्स का लुक क्लासी होने की वजह से महिलाएं रोजाना इस फुटवियर को पहनना पसंद करती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-07-07, 17:31 IST
tips to clean buckle flat sandals in hindi

ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी इंसान की पर्सनैलिटी को जानना है, तो उसके फुटवियर पर ध्यान देना चाहिए। इसलिए आज भी लोग अच्छी क्वालिटी वाले फुटवियर खरीदना पसंद करते हैं। मार्केट में आपको तरह-तरह के फुटवियर मिल जाएंगे।

बकल फ्लैट सैंडल फुटवियर का फैशन पुराना नहीं हो सकता है। इसलिए आज भी इस फुटवियर का क्रेज कम नहीं हुआ है। यह फुटवियर देखने में क्लासी लगते हैं। आप इसे ड्रेस से लेकर कोट-पैंट तक के साथ पहन सकती हैं। लेकिन यह फुटवियर आसानी से गंदे हो जाते हैं, जिसके कारण यह देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। निराश न हो, आप इसे आसानी से घर पर भी साफ कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बकल फ्लैट सैंडल फुटवियर को साफ करने के अलग-अलग तरीके बताएंगे।

सबसे पहले करें यह काम

सबसे पहले फुटवियर को साफ करने के लिए एक हल्का गीला कपड़ा लें। अब इससे सैंडल को अच्छे से पोंछ लें। अब फुटवियर की स्ट्रैप खोलें और अंदर की तरफ से सफाई करें। इसी तरह बाहर से भी साफ करें।

शैंपू के पानी से करें साफ

how to use shmapoo to clean buckle flat sandalsशैंपू में पानी डालें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि यह झाग में बदल जाए। अब घर में पड़ा पुराना टूथब्रश लें। ब्रश को शैंपू वाले पानी में भिगोएं और इससे पूरे फुटवियर साफ कर लें। अब एक साफ हल्के गीले कपड़े से फुटवियर को पोंछ लें। आप चाहें, तो फुटवियर के सोल को भी साफ कर सकती हैं। (Suede जूतों को साफ कैसे करें)

बेकिंग सोडा आएगा काम

how to use baking soda to clean buckle flat sandals

बकल फ्लैट फुटवियर को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह सैंडल या जूते पर लगे दाग-धब्बों से लेकर गंदगी को आसानी से साफ करने में मदद करता है। इसके लिए आपको 2 चम्मच पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना होगा। अब ब्रश की मदद से बेकिंग सोडा के पेस्ट को फुटवियर पर लगाएं और कुछ देर रब करें। इस पेस्ट को 2-3 घंटे या रातभर भी सैंडल पर लगा रहने दे सकती हैं। अब एक कपड़े को गीला करके फुटवियर साफ कर लें। (बेकिंग सोडा से जुड़े हैक्स)

अगर फुटवियर से बदबू आ रही है, तो ऐसे में आपको सैंडल पर बेकिंग सोडा छिड़कना है। अब इसे अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से बदबू कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें:इन आसान तरीकों से करें अपने footwear की सफाई

ऐसे सुखाएं फुटवियर

आपको बकल फ्लैट फुटवियर को रूम टेंपरेचर पर सुखाना चाहिए। कम से कम 24 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। इस बात का ध्यान रखें कि इस फुटवियर को धूप या रेडिएटर में सूखने के लिए न रखें। इससे फुटवियर खराब हो सकते हैं। आखिर में लेदर ब्रश से फुटवियर को ब्रश करें।

इसे भी पढ़ें:इन आसान तरीकों से करें अपने जूतों को साफ

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप रोजाना बकल फ्लैट फुटवियर को साफ करेंगी, तो इससे यह लंबे समय तक चलेंगे। अगर आप रोजाना साफ नहीं कर सकती हैं, तो हफ्ते में एक बार फुटवियर को गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • फुटवियर पर लगे दाग को तुरंत साफ करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो दाग जिद्दी हो जाएगा जिससे इसे साफ करने में परेशानी आती है।
  • सैंडल को साफ करने के लिए हार्श केमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल न करें। यह फुटवियर को खराब कर सकता है।



HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP