herzindagi
How to stop worms from bathroom

बाथरूम की नाली में केंचुए आने से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 Minute Hacks

बारिश का मौसम है और बाथरूम की नाली में कई तरह के कीड़े आने लगे हैं। जिन लोगों की ये समस्या है उन्हें कुछ हैक्स तो अपना ही लेने चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-07-13, 14:09 IST

बरसात का मौसम वैसे तो बहुत सुहावना लगता है, लेकिन उसकी कुछ समस्याएं भी हैं जिनसे डील करना आसान नहीं होता। ऐसा कई बार होता है कि बाथरूम की पूरी सफाई कर ली जाए फिर भी बाथरूम की नाली से केंचुए निकलें या फिर किसी और तरीके के कीड़े आ जाएं। इतना ही नहीं, कई बार तो पॉट में भी केंचुए और छोटे-छोटे कीड़े तैरते नजर आते हैं। 

अगर आपकी भी यही समस्या है तो चलिए आपको बताते हैं बाथरूम के केंचुए निकालने के कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप परेशानी को थोड़ा कम कर सकती हैं। 

केंचुए और अन्य कीड़े बाथरूम की ह्यूमिडिटी के कारण आते हैं। अगर ह्यूमिडिटी को खत्म करना है, तो आप बाथरूम को थोड़ा वेंटिलेटेड रखने की कोशिश करें जिससे मॉइश्चर कम हो जाए। 

इसे जरूर पढ़ें- इन कारणों से गंदे होते हैं बाथरूम के कोने, जानें साफ करने के आसान टिप्स 

डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें

यह एक होम रेमेडी है जो तब काम करेगी जब आपका बाथरूम थोड़ा सूखा हो और केंचुए ज्यादा ना हों। अगर केंचुए बहुत ज्यादा हैं, तो उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ेगा। आपको केंचुओं के आने की जगह पर डिटर्जेंट छिड़कना होगा। ऐसे में धीरे-धीरे बाथरूम में उनका आना कम हो जाएगा। ध्यान रखें कि यह तभी काम करेगा जब बाथरूम सूखा हो। 

bathroom drainage and worms

नमक का करें इस्तेमाल

अगर बाथरूम के फ्लोर या नाली के पास बहुत ज्यादा केंचुए हैं, तो आपको उनके ऊपर नमक छिड़कना होगा। इससे वो मर जाएंगे और आप 15-20 मिनट बाद बाथरूम का फ्लोर साफ कर सकती हैं। हां, अगर आप उन्हें मारना नहीं चाहती हैं, तो डिटर्जेंट वाले हैक को आजमाएं। 

बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल

अगर आपके बाथरूम में बहुत ज्यादा केंचुए हैं और अन्य तरह के कई कीड़े आपको परेशान कर रहे हैं, तो आप बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको 1 कप सफेद सिरके में सिर्फ 1 चम्मच बेकिंग सोडा ही मिलाना है। अगर आप मात्रा ज्यादा करना चाहें, तो थोड़ा ध्यान से करें क्योंकि इससे केमिकल रिएक्शन भी होता है। इसके अलावा, आप एक काम और कर सकती हैं कि इस सॉल्यूशन में थोड़ा सा पानी मिला दें। ऐसे में स्प्रे बॉटल के लिए एक परफेक्ट मिक्स तैयार होगा जिसे आप कई दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं।  

यह विडियो भी देखें

worms in bathroom problems

जहां से भी केंचुए और कीड़े ज्यादा आते हों वहां इसे इस्तेमाल करें और आप पाएंगी कि इस तरीके से आपकी समस्या काफी जल्दी खत्म हो गई है। अगर काले कीड़े और फंगस भी हो रही है, तो आप इस सॉल्यूशन में थोड़ा सा हार्पिक मिलाएं और उसे पूरे बाथरूम में डालकर 10 मिनट छोड़ें। इसके बाद इसे अच्छे से घिस लें। ध्यान रखें कि इस सॉल्यूशन से केमिकल रिएक्शन होगा, तो आपको अपनी नाक, आंख और हाथों को बचाना है।  

इसे जरूर पढ़ें-  बाथरूम की खिड़की साफ करने के 3 आसान हैक्स 

केमिकल क्लीनर का करें इस्तेमाल 

आप अगर कोई DIY हैक ना अपनाना चाहें, तो आप किसी केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। या तो क्लोरीन ब्लीच ले लें, या फिर कोई अन्य बग क्लीनर। ध्यान रखें कि कई क्लीनर ऐसे होते हैं जिनके कारण बच्चों और पेट्स को दिक्कत हो सकती है, तो आप हमेशा इंग्रीडिएंट्स देखकर ही केमिकल क्लीनर में निवेश करें।  

बाथरूम में इस्तेमाल करें डिह्यूमिडिफायर 

अगर आपके बाथरूम में किसी भी तरह से वेंटिलेशन नहीं हो सकता है, तो आप डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाथरूम में कम मॉइश्चर जमेगा और धीरे-धीरे केंचुओं का आना भी कम हो जाएगा। हां, यह थोड़ा महंगा प्रोसेस है इसलिए अगर चाहें, तो बाथरूम के वेंटिलेशन को ठीक करने की कोशिश करें।  

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।    

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।