How To Reduce Electricity Bill: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडे पानी में काम करना और नहाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग पानी गरम करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं। इस मौसम में गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इससे ना केवल पानी गरम होता है, बल्कि रोज के कई काम करने में आसानी हो जाती है। वहीं, इसका ज्यादा इस्तेमाल बिजली बिल को बढ़ा देता है। अगर गीजर का सही से इस्तेमाल ना किया जाए, तो इससे आपका मंथली बजट पूरी तरह से बिगड़ सकता है।
आजकल मार्केट में एनर्जी एफीशिएंट गीजर भी मिलने लगे हैं। इनके इस्तेमाल से ना केवल बिजली की खपत कम होती है, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है। अगर आप भी गीजर का इस्तेमाल करते हुए बिजली की खपत को कम करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके लिए कुछ खास टिप्स बताएंगे, जो आपके बहुत काम आने वाले हैं।
यह भी देखें- सर्दियां आने से पहले जान लें यह बात, कितनी देर तक करना चाहिए गीजर का इस्तेमाल...नुकसान से जाएंगी बच
गीजर का इस्तेमाल करते हुए उसके थर्मोस्टेट को 50-60 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें। इससे गीजर पानी को पर्याप्त तौर पर गरम भी करता है और बिजली की खपत को भी कम कर देता है।
गीजर की समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहें। इससे गीजर सही तरीके से काम करता है। गीजर के अंदर कैल्शियम और मैग्नीज जैसे मिनरल्स होते हैं, जिससे एक वक्त के बाद उसके पार्ट्स खराब होने लगते हैं। ऐसे में इसकी सर्विसिंग जरूरी हो जाती है। साल में कम से कम 1 बार इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं।
यह विडियो भी देखें
अगर गीजर की वजह से आपका बिजली बिल बढ़ने लगा है, तो आपको गीजर में टाइमर लगवाना चाहिए। इससे गीजर केवल जरूरत के समय ही चलेगा। सुबह या रात के समय इसे आप इस्तेमाल के लिए पहले से ही प्रीसेट कर सकते हैं।
गीजर खरीदते हुए हमेशा हाई स्टार रेटिंग वाले मॉडल का ही चयन करें। विभिन्न ब्रांड्स के मॉर्डन गीजर आजकल कई तरह की सुविधाएं देते हैं। आप अच्छी क्वालिटी के गीजर का चुनाव कर सकते हैं। गीजर खरीदते हुए इंसुलेशन और टेम्परेचर कंट्रोल करने वाली सुविधाओं की जांच जरूर करें। इससे आपका बिजली का बिल कम हो सकता है।
यह भी देखें- सर्दी आने से पहले गीजर और हीटर को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।