पुरानी वाइन की बोतलों को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में वाइन की बोतल का ढेर लग गया है, तो इसे फेंकने के बजाय घर की सजावट, गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

 
how to reuse old wine bottles

वाइन का इस्तेमाल सिर्फ त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि कई अन्य घरेलू समस्याओं को हल भी है। वैसे कुकिंग करते वक्त वाइन का इस्तेमाल फ्लेवर को बढ़ाने के लिए अक्सर किया जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग अपने फ्रिज में वाइन को रखना पसंद करते हैं।

लेकिन घर पर ढेर सारी वाइन की खाली बोतलें घर में जमा हो जाती हैं। आमतौर पर, हम इन बोतलों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पुरानी वाइन की बोतलों का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है?

वाइन की बोतल न केवल देखने में सुंदर होती हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल कई तरह से भी किया जा सकता है। चाहे आप घर की सजावट के शौकीन हों या हरियाली पसंद करते हों, वाइन की बोतलों से उन्हें खूबसूरत और नया लुक दिया जा सकता है। जी हां, इसके लिए हम आपको वाइन की पुरानी बोतलों को दोबारा इस्तेमाल करने के कई टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो किया जा सकता है।

फूलदान बनाने के लिए इस्तेमाल करें

how to make wine bottle for garden

वाइन की बोतल देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। इसलिए इन्हें फेंकने का मन बिल्कुल भी नहीं करता और ऐसे ही ढेर सारी बोतल इकट्ठा हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो इसका इस्तेमाल फूलदान बनाने के लिए करें। जी हां, वाइन की बोतल का फूलदान बहुत ही अच्छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-वाइन की खुली बोतल को घर पर स्टोर करने के आसान हैक्स

इसके लिए बस आप बोतल को अच्छी तरह से साफ करें। इसमें ताजे फूल या सूखे फूल सजाएं। इसे आप अपने डाइनिंग टेबल, खिड़की के पास या किसी भी जगह रख सकते हैं, जहां आपको एक सुंदर सजावट चाहिए। आप बोतल के चारों ओर रंगीन रिबन बांध सकते हैं या उसे पेंट कर सकते हैं, ताकि वह और भी खूबसूरत लगे।

टेबल लैंप बनाएं

how to use wine bottle for lamp

वाइन की बोतल से एक अनोखा टेबल लैंप बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक लैंप किट और थोड़ी सी क्रिएटिविटी की जरूरत होगी। सबसे पहले, वाइन की बोतल के नीचे एक छोटा सा छेद करें ताकि लैंप किट की तार उसमें से निकल सके। फिर लैंप किट को बोतल के ऊपर फिट करें।

अब आपके पास एक अनोखा टेबल लैंप है जिसे आप अपने लिविंग रूमया बेडरूम में रख सकते हैं। यह न केवल सुंदर दिखेगा, बल्कि आपके घर को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। वाइन की बोतल को रीयूज करने का यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

मिनी गार्डन या टेरारियम बनाएं

अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं, तो वाइन की बोतल का इस्तेमाल एक मिनी गार्डन या टेरारियम बनाने के लिए कर सकते हैं। बोतल के अंदर छोटे-छोटे पौधे लगाएं और इसे सजावट के रूप में इस्तेमाल करें। यह आपके घर या ऑफिस में एक प्राकृतिक और हरा-भरा माहौल बनाएगा।

बोतल के अंदर मिट्टी, छोटे पत्थर और कुछ छोटे पौधे डालें और एक छोटा टेरारियम तैयार करें। यह देखने में बेहद सुंदर लगेगा और इसे बनाए रखने में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी।

मोमबत्ती स्टैंड बनाने के लिए इस्तेमाल करें

wine bottle reuse

आप वाइन की बोतलों को मोमबत्ती स्टैंड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बोतल के अंदर एक लंबी मोमबत्ती डालें और इसे अपने डाइनिंग टेबल, लिविंग रूम या बेडरूम में रखें। आप बोतल को पेंट करके या उस पर डिजाइन बनाकर और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस बोतल को बहुत ही अच्छी तरह से धो लें और मोम डालें। मोम डालने के बाद कुछ देर के लिए रख दें। इस दौरान बत्ती डालने न भूलें।

पेन और ब्रश होल्डर के रूप में इस्तेमाल करें

अगर आप अपने ऑफिस या स्टडी टेबलपर कुछ नया और अनोखा चाहते हैं, तो वाइन की बोतल को पेन और ब्रश होल्डर के रूप में इस्तेमाल करें। बोतल को साफ करें और उसमें पेन, पेंसिल, ब्रश आदि रखें। यह न केवल उपयोगी होगा, बल्कि आपकी टेबल को भी स्टाइलिश बनाएगा।

आप इसे अपने बच्चों के स्टडी टेबल पर भी रख सकते हैं ताकि वे अपने स्टेशनरी को रखें। आप अलग-अलग बोतल को जोड़कर भी होल्डर को बड़ा कर सकते हैं। इसमें यकीनन आपका सामान बहुत ही ज्यादा आ जाएगा।

इस तरह आप वाइन की बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमारे साथ जरूर साझा करें।

इसे जरूर पढ़ें- पीने के अलावा घर के कामकाज में इस्तेमाल कर सकती हैं वाइन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP