बालों की केयर करने का सबसे पहला स्टेप होता है, उसे क्लीन करना। इसके लिए अमूमन हम सभी मार्केट में मिलने वाले शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन जब शैम्पू खत्म हो जाता है, तो उसकी खाली बोतल को अक्सर हम सभी बेकार समझते हैं और सीधे कूड़ेदान में फेंक देते हैं। हो सकता है कि आपको भी ऐसा ही लगता हो कि पुरानी खाली शैम्पू बोतल आपके किस काम की? जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। यही बेकार समझी जाने वाली खाली बोतल आपके गार्डन में कमाल कर सकती है। अगर आपको गार्डनिंग करने का शौक है तो ऐसे में आप अतिरिक्त पैसे खर्च किए बिना ही अपने गार्डन के कई कामों को बेहद आसानी से कर सकती हैं। बस आपको इसके लिए थोड़ा क्रिएटिव होकर सोचने की जरूरत है।
शैम्पू की ये खाली बोतल आपके प्यारे-प्यारे पौधों के लिए छोटे गमले से लेकर बेहतरीन बजट फ्रेंडली हैंगिंग पॉट्स साबित हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप शैम्पू की बोतलों को बेहद आसानी से अपने गार्डन एरिया में इस्तेमाल कर पाएंगी-
शैम्पू बोतल से तैयार करें ड्रिपिंग सिस्टम
किसी भी प्लांट को लगातार धीरे-धीरे पानी देने के लिए शैम्पू की बोतल की मदद ली जा सकती है। इसके लिए शैम्पू की बोतल को अच्छी तरह क्लीन करें। अब उसके नीचे 3-4 छोटे छेद कर दें। अब उसमें पानी भर दें और उसे पौधे के पास मिट्टी में गाड़ दें। बस इतना ध्यान रखें कि बोतल का मुंह मिट्टी के ऊपर रहे। इस तरीके को अपनाने से पानी धीरे-धीरे ज़मीन में रिसता रहेगा और पौधा बेहतर तरीके से ग्रो करेगा। अगर आप चाहें तो पानी में थोड़ा सा पतला किया हुआ लिक्विड फर्टिलाइजर भी डाल सकते हैं ताकि पौधों को एक्स्ट्रा न्यूट्रिशन मिले। यह तरीका अमूमन टमाटर, बैंगन या मिर्च जैसे पौधों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
इसे भी पढे़ं-DIY Hacks: पिघली हुई मोमबत्ती से बना सकती हैं ये 3 शानदार चीजें, ट्रिक्स जान आप कभी नहीं फेंकेंगी कैंडल्स
बीज उगाने वाले मिनी नर्सरी पॉट की तरह करें इस्तेमाल
अगर आप सीधे बीज से पौधे उगाना चाहती हैं तो ऐसे में शैम्पू की बोतल को मिनी नर्सरी पॉट की तरह इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए शैम्पू की बोतल को 2-3 टुकड़ों में काट लें। अब नीचे एक छोटा सा छेद करें ताकि पानी निकल सके। बोतल में पॉटिंग मिक्स भरें और धनिया, मेथी या पालक जैसे बीज डालें। इसे आप धूप में रखें और हर दिन थोड़ा पानी स्प्रे करें। इसे ऊपर प्लास्टिक शीट ढकना बिल्कुल भी ना भूलें। इससे ग्रीनहाउस जैसा असर मिलेगा और बीज जल्दी अंकुरित होंगे।
इसे भी पढ़ें-अंडे के ट्रे को फेंकने की जगह ऐसे बनाएं सजावटी आइटम, घर की शोभा बढ़ाने में आएगा काम
हैंगिंग प्लांटर की तरह करें इस्तेमाल
अगर आप अपनी बालकनी को बजट फ्रेंडली लेकिन एक बेहतरीन तरीके से सजाना चाहती हैं तो शैम्पू की बोतल को बतौर हैंगिंग प्लांटर इस्तेमाल करें। आप इसमें मिंट या स्ट्रॉबेरी जैसे पौधे लगा सकती हैं। बोतल से हैंगिंग प्लांटर बनाने के लिए बोतल की साइड में एक खिड़की जैसा हिस्सा काट लें। अब इसके नीचे दो-तीन छेद कर दें। अब इसमें मिट्टी डालें और पौधा लगाएं। इसके बाद किसी मजबूत धागे, तार या पुराने शू-लेस से बालकनी की ग्रिल पर टांग दें। बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस हैंगिंग प्लांटर को पेंट या स्टिकर की मदद से सजाएं। सजाने के लिए आप पानी की बोतल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों