How do I reduce heat in my room: मई-जून में गर्मी की तपिश जब सिर चढ़कर बोलती है, तब पंखा और कूलर भी गर्म हवा फेंकने लगते हैं। मई-जून की गर्मी से बचने के लिए कई लोग एसी का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन, 24 घंटे एसी का इस्तेमाल करना हर किसी के बस में नहीं होता है। एसी बिजली का बिल तो बढ़ाता ही है, साथ ही हमारी सेहत पर भी असर डालता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गर्मी की तपिश से बचने के लिए कोई असरदार तरीका है, जिसकी मदद से तपती गर्मी में कमरा कूल-कूल रखा जा सकता है।
इस गर्मी आप भी परेशान होकर अपना कमरा ठंडा रखने का तरीका खोज रही हैं, तो यहां हम एक वायरल हैक लाए हैं। इस वायरल हैक में प्लास्टिक की बोतल से कमरे को ठंडा रखा जा सकता है। जी हां, यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन, प्लास्टिक की बोतल की मदद से आसानी और कम खर्च में कमरे को थोड़ी देर ही सही, पर ठंडा किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि प्लास्टिक की बोतल की मदद से कैसे तपती गर्मी में राहत मिल सकती है।
तपती गर्मी से राहत के लिए हम यहां प्लास्टिक की बोतल के दो हैक बताने जा रहे हैं। एक हैक में आपको बर्फ से भरी बोतलें, तो दूसरे हैक में प्लास्टिक की 3 से 4 खाली बोतल और एक टेबल फैन की जरूरत होगी। आइए, यहां जानते हैं कि प्लास्टिक की बोतल से किस-किस तरह कमरा ठंडा रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: तपती गर्मी में राहत दिला सकती है यह एक चीज, कूलर-AC के बिना कमरा रहेगा कूल-कूल
यह विडियो भी देखें
कमरे को ठंडा रखने के लिए सबसे पहले 1-1 या 500ml की 3 से 4 प्लास्टिक की बोतल लें। आप कोल्ड ड्रिंक या पानी की बोतलों का भी इस हैक में इस्तेमाल कर सकती हैं। अब इन बोतलों में पानी भर लें और रात भर के लिए फ्रिजर में रखकर छोड़ दें। जब बोतल में पानी बिल्कुल जम जाए तो इन्हें एक ट्रे पर रखें और सूती-पतले कपड़े से ढककर पंखे या कूलर के सामने रख दें।
ऐसा करने से पंखे और कूलर की हवा जब बोतलों के संपर्क में आएगी, तो वह ठंडी होकर धीरे-धीरे आपका कमरा भी ठंडा कर देगी।
अगर आपके पास कूलर नहीं, तो सोशल मीडिया पर वायरल एक देसी ट्रिक वायरल हो रही है, जिसकी आप अपना ईको-फ्रेंडली कूलर तैयार कर सकते हैं। इस ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले एक टेबल फैन और 3 से 4 प्लास्टिक की बोतलों की जरूरत होगी। ईको-फ्रेंड्ली कूलर बनाने के लिए सबसे पहले प्लास्टिक की बोतलों को आधा काट लें और उन्हें एक कागज पर चिपका दें।
कागज पर जहां बोतल चिपकाई है, उस हिस्से को ब्लेड से काट लें। अब इस कागज को टेबल फैन के पंखे वाले हिस्से पर चिपका दें। इसके बाद एक कटोरा लें और उसमें ढेर सारी बर्फ डालकर टेबल फैन के पीछे की तरफ रख दें। यह ईको-फ्रेंडली कूलर तपती गर्मी में राहत दे सकता है।
इसे भी पढ़ें: खस या हनीकॉम्ब, कौन-सी घास कर सकती है कूलर की हवा को ठंडा?
कमरे को गर्म रखने में फर्श का भी बड़ा रोल होता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में फर्श पर सूती चादर या दरी बिछाना फायदेमंद हो सकता है।
कमरे के अंदर मिट्टी के मटके या बर्तन में पानी भरकर रखने से भी ठंडक बनी रहती है। यह देसी और सालों-साल अजमाया तरीका है। मटके या मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखने से कमरे में नमी और ठंडक, दोनों ही बनी रह सकती है।
गर्मी के मौसम में कमरे को ठंडा रखने में खस की चादर और पर्दे भी काम आ सकते हैं। आप खस की चादर और पर्दों को खिड़की और दरवाजों पर टांग सकते हैं, इससे कमरे के अंदर के टेंपरेचर में कमी आ सकती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।