नहीं पड़ेगी बाहर से किसी को बुलाने की जरूरत! अगर इन ट्रिक्स से साफ करेंगी घर में मौजूद ऑफिस चेयर

How To Clean Office Chair: अगर ऑफिस चेयर पर गलती से कुछ गिर जाए या लग तो इसे तुरंत साफ करना बहुत जरूरी होता है। वरना इस पर लगे लिक्विड का दाग कुर्सी के लुक को खराब कर देते हैं। अगर आपके घर में ऑफिस चेयर मौजूद है और इसे साफ करने के लिए बाहर से किसी को बुलाते हैं, तो यहां बताए हैक्स आपके पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-
How do you get tough stains out of chairs

आमतौर पर लोग अपने घर में नॉर्मल प्लास्टिक चेयर के साथ ऑफिस व्हील वाली कुर्सी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग अपने घर में छोटा ऑफिस सेटअप करके रखते हैं, तो वह ऑफिस कुर्सी का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें न केवल एक-जगह से दूसरी जगह पर मूव करना आसान होता है बल्कि बैठने में भी आरामदायक होते हैं। लेकिन अगर इन्हें बीच-बीच साफ न किया जाए, तो इस पर दाग नजर आने लगते हैं। खासकर अगर आप उसे नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में कई बार लोग बाजार से क्लीनिंग करने वाले एक्सपर्ट को बुलाते हैं। लेकिन आपको बता दे, कि आप घरेलू तरीके अपनाकर उसे नए जैसा बना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑफिस चेयर को क्लीन करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

घर पर कैसे साफ करें ऑफिस चेयर?

office chair cleaning

हमारे घरों में बहुत सारी ऐसी सामान्य चीजें होती हैं, जो कुर्सी की चमकाने में मदद कर सकती हैं। लेकिन हमें अक्सर यह लगता है कि बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट ऑफिस चेयर का चमका सकते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। चलिए जानते हैं कैसे क्लीन करें चेयर-

हॉट सोप वाटर का करें इस्तेमाल

  • कुर्सी को साफ करने के लिए एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें।
  • अब इसमें डिश वॉशिंग सोप या डिटर्जेंट को डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • इसके बाद कॉटन या कोई मुलायम कपड़ा को इस पानी में भिगोकर चेयर के गद्दे और बैकरेस्ट पर हल्के हाथों से रगड़ें।
  • अब गंदगी को हटाने के लिए एक दूसरे कपड़े को हल्के से रगड़ें।
  • फिर साफ पानी से कपड़ा डुबोकर पूरी चेयर को पोंछे और धूप में रखें।

वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें

remove stains from office chair

अगर ऑफिस चेयर पर अगर धूल या बाल जमा हो गए हैं, तो वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इससे सीट और बैकरेस्ट के बीच की धूल भी आसानी से निकल जाएगी। खासकर अगर चेयर की सिलाई में धूल या बाल फंस गए हों तो वैक्यूम का नोझल इसे ठीक से साफ करेगा।

सिरका और पानी का मिश्रण हो सकता है कारगर

  • गंदगी हटाने के लिए सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें।
  • इसके बाद इस लिक्विड को चेयर के कपड़े पर हल्के से स्प्रे करें और फिर गीले कपड़े से इसे पोंछे।
  • बता दें सिरका कुर्सी से आने वाली स्मेल और स्टेन को दूर करने में मदद करता है।

बेकिंग सोडा का उपयोग

अगर चेयर पर नमी या दाग नजर आ रहे हैं, तो आप बेकिंग सोडा वाला हैक अपना सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा को कुर्सी पर छिड़कें। इसके बाग वैक्यूम क्लीनर से इसे साफ कर लें। अगर आपकी चेयर लेदर की है, तो एक कपड़े में थोड़ा सा लेदर क्लीनर डालकर उसे चेयर की सतह पर लगाएं। इसके बाद साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लें। लेदर की सही देखभाल के लिए इसे हर कुछ महीनों में कंडीशनिंग भी करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-चीनी में टूथपेस्ट मिलाने से बाथरूम के कई काम हो सकते हैं आसान, बस सही ट्रिक का करना है इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP