herzindagi
comfortable office chair for home

घर के लिए ऑफिस चेयर खरीदते समय जरूर चेक करें ये तीन क्वालिटीज

अगर आपको घर पर लंबे समय तक बैठकर काम करना पड़ता है तो ऐसे में ऑफिस चेयर खरीदते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान जरूर रखना चाहिए, जिससे आप अपने लिए बेस्ट चेयर खरीद सकें।  
Editorial
Updated:- 2024-09-22, 14:01 IST

हम सभी को घर में कई तरह के फर्नीचर की जरूरत पड़ती है और इनमें चेयर का इस्तेमाल करना आम बात है। अमूमन हम सभी अपने घर के इंटीरियर व स्पेस को ध्यान में रखते हुए चेयर खरीदते हैं। लेकिन अगर आप घर से ही काम करते हैं और आपको घंटों बैठकर लैपटॉप पर काम करना पड़ता है तो ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि आप ऑफिस चेयर में इनवेस्ट करें।

ऑफिस चेयर को अमूमन लॉन्ग सिंटिंग जॉब के लिए बनाया जाता है। इनमें कमर से लेकर गर्दन तक के कंफर्ट का ख्याल रखा जाता है। जिससे आपको गर्दन में दर्द, कमर में दर्द, बैड पोश्चर जैसी शिकायतें नहीं होती हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि ऑफिस में अलग तरह की चेयर का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, ऑफिस चेयर में भी स्टाइल व वैरायटी की कोई कमी नहीं है। ऐसे में खुद के लिए एक परफेक्ट चेयर को ढूंढना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल टास्क हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि घर के लिए ऑफिस चेयर खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

मैटीरियल और कुशनिंग पर दें ध्यान 

office chair

जब आप ऑफिस चेयर खरीदती हैं तो आपको उसके मैटीरियल और कुशनिंग पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। मैश मैटीरियल को वेंटिलेशन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह आपको लंबे समय तक बैठने पर अधिक कंफर्टेबल फील करवाती है और आपको बहुत अधिक गर्मी व पसीने की शिकायत नहीं होती है। वहीं, अगर आप लेदर या फॉक्स लेदर से बनी ऑफिस चेयर को चुनती हैं तो यह सुनिश्चित करें कि उसमें पर्याप्त हवा आने-जाने की क्षमता हो। इसके अलावा, अपने कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए आप मेमोरी फोम या हाई-डेंसिटी फोम कुशनिंग देखें। बहुत ज़्यादा नरम या सख्त पैडिंग वाली कुर्सियों से बचें जो लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद आपको अनकंफर्टेबल फील करवा सकती हैं।

एडजस्टेबल फीचर्स पर दें ध्यान

ऑफिस चेयर पर काम करते हुए आपको लंबे समय तक बैठना पड़ता है। ऐसे में एडजस्टेबल फीचर्स आपको अधिक कंफर्टेबल फील करवाते है। मसलन, चेयर में एडजस्टेबल आर्मरेस्ट बहुत ज़रूरी हैं। उन्हें आपकी डेस्क की ऊंचाई और बॉडी पोश्चर के अनुसार आसानी से एडजस्ट कर सकत हैं। उचित आर्म सपोर्ट कंधों और गर्दन पर तनाव को कम करता है। इसी तरह, टिल्ट एडजस्टमेंट वाला बैकरेस्ट आपको आराम से झुकने और लंबे समय तक बैठने पर बेहतर बैक सपोर्ट के लिए एंगल को एडजस्ट करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, जब आप चेयर खरीदेंगे तो ध्यान दें कि उसके पहिए आपके फ़्लोर टाइप के लिए उपयुक्त हों।  

यह भी पढ़ें-होटल के टॉवल की तरह बनाना चाहती हैं घर के तौलिए को स्मेल फ्री, तो अजमाएं ये तरीके

चेयर का साइज

office chair

ऑफिस चेयर को खरीदते समय आप उसके साइज पर भी उतना ही ध्यान दें। कोशिश करें कि चेयर आपके शरीर के अनुसार पर्याप्त चौड़ी और गहरी हो। अलग-अलग मॉडल अलग-अलग बॉडी साइज़ के लिए उपयुक्त होते हैं, इसलिए अपनी हाइट और वजन के हिसाब से चेयर चुनें। चेयर खरीदते समय आपको उनकी वजन सीमा की जांच करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप बेहद आसानी से उस चेयर पर लंबे समय तक बैठकर काम कर सकें।

यह भी पढ़ें-आपके भी घर में है फोम वाले गद्दे की कुर्सी तो जान लें कैसे करें सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।