अगर आप रोजाना बाइक या स्कूटी से सफर करते हैं, तो आपको शायद पता होगा कि हेलमेट के अंदर से पसीने की बदबू आना कितना परेशान करता है। ज्यादातर लोग रोजाना ऑफिस जाने या लंबा सफर तय करने के दौरान हेलमेट पहनते हैं। लेकिन, हेलमेट पहनते समय उसके अंदर से आने वाली पसीने की बदबू कई बार आपको असहज कर देती है।
दरअसल, हेलमेट के अंदरूनी हिस्से में पसीना और नमी समय के साथ जमा हो जाती है, जिससे बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं। यही वजह है कि हेलमेट के अंदरूनी हिस्से को समय-समय पर साफ करना जरूरी है। अगर आपको लगता है कि इसे साफ करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च होंगे, तो आप गलत हैं! हम आपको इस आर्टिकल में घर पर मौजूद चीजों से हेलमेट साफ करने का तरीका बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Reuse Old Helmet for Home Decor: होम डेकोरेशन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें घर पर पड़ा पुराना हेलमेट
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
हर भारतीय किचन में आपको बेकिंग सोडा जरूर मिल जाएगा। यह कुदरती तरीके से बदबू खत्म करने और सफाई में मदद करता है। यह नमी को सोख लेता है और बदबू हटा देता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले हेलमेट के अंदर लगे पैड या लाइनर को बाहर निकाल लें।
- अब हेलमेट के अंदर और पैड पर बेकिंग सोडा अच्छे से छिड़क दें।
- इसे कम से कम 6 से 8 घंटे तक या रातभर के लिए खुला छोड़ दें ताकि बेकिंग सोडा पूरी नमी और पसीने की बदबू को सोख ले।
- इसके बाद, बेकिंग सोडा को हल्के से साफ करें और हेलमेट के अंदरूनी हिस्से को सूखे या साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।
माइल्ड साबुन और पानी
- सबसे पहले हेलमेट के अंदर लगे पैड या लाइनर को बाहर निकाल लें।
- फिर गुनगुने पानी में थोड़ा-सा माइल्ड लिक्विड साबुन डालें और उसमें पैड को भिगोकर रखें।
- कुछ मिनट तक पैड को भिगोकर ही रखें और फिर बाहर निकालकर उसे हाथ से धीरे-धीरे रगड़ें।
- फिर, साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।
- पैड को न घुमाएं और न ही ज्यादा निचोड़ें, बस हल्का-सा दबाकर पानी निकालें।
- आखिर में पैड को अच्छी तरह से हवा और धूप में सुखाएं, ताकि पैड पूरी तरह से सूख जाए।
- सूखने के बाद पैड को वापस हेलमेट में लगा लें।
व्हाइट विनेगर का घोल
व्हाइट विनेगर आपको हर किचन में मिल जाएगा। यह कुदरती तौर पर बैक्टीरिया खत्म करने और बदबू हटाने में मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में व्हाइट विनेगर और पानी की बराबर मात्रा ले लें।
- फिर दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं और घोल को हेलमेट के अंदर और पैड पर हल्के हाथों से स्प्रे करें।
- फिर एक साफ कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें।
- हेलमेट को खुला रखकर पूरी तरह से हवा और धूप में सूखने दें।
सूरज की रोशनी और ताजी हवा
अगर आप किसी भी घरेलू तरीके से हेलमेट साफ कर रहे हैं, तो सफाई के बाद आपको हेलमेट को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां हवा और थोड़ी धूप आ रही हो। तेज धूप में रखने से हेलमेट का मटेरियल खराब हो सकता है, इसलिए इसे हल्की धूप में ही सुखाएं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों