बाइक से आने वाली टिक-टिक की आवाज कोई खराबी का संकेत है या नॉर्मल है यह बात?

अगर आपकी बाइक से टिक-टिक की आवाज आती है तो ये नॉर्मल बात नहीं है। कुछ मायनों में ये बात नॉर्मल है लेकिन, निरंतर ये आवाज आना खतरे की घंटी हो सकती है।
ticktick sound coming from the bike

ट्रैफिक से जल्दी निकलना हो या फिर दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना हो बाइक इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन, कभी अपने ध्यान दिया हैं कि कई किलोमीटर का सफर करने के बाद जब बाइक को रोककर बंद करते हैं तो, टिक-टिक की आवाज आती है। ये आवाज काफी समय तक रहती है जिसके बाद आप देखने लग जाते हैं कि ये आवाज कहां से आ रही है और जब इस बात का पता नहीं चल पात तो आप इसे इगनोर करके आगे बढ़ जाते हैं। ये टिक-टिक की आवाज क्यों होती है ये आवाज खराबी का संकेत है या नॉर्मल है। इस आर्टिकल में हम आपको इस टिक-टिक की आवाज के पीछे का कारण क्या है इस बात की जानकारी देंगे।

बाइक से आवाज आना नहीं है नॉर्मल बात

issue in bike

अगर बाइक चलाने के दौरान ये आवाज आती हैं या बाइक स्टार्ट करने के दौरान ऐसी आवाज सुनाई देती है तो ये नार्मल बात नहीं है। ये इंजन या बाइक साइलेंसर में खराबी होने की वजह हो सकता है।

इसी के साथ चेन के लूज और चेन ड्राइव के सूखने पर ऐसी आवाज आना खतरे की घंटी हो सकती है।

ये आवाज आना इंजन ऑइल के कम होने साथ ही इग्निशन सिस्टम के कुछ गड़बड़ी का भी संकेत हो सकता है।

इन स्थिति में आप मैकेनिक से अपनी बाइक चेक करवाएं।

इसे भी पढ़ें-क्या आपकी बाइक चलते-चलते या स्टार्ट करने के साथ हो जाती है बंद? जानें कैसे पाएं इससे छुटकारा

इस तरह आवाज आना है नॉर्मल बात

issue in bike

बाइक को खड़ा करने के बाद जब इंजन गर्म होकर ठंडा होता है तब ऐसी आवाज का आना खास वजह है। ये आवाज मेटल के सिकुड़ने के कारण आती हैं जो नॉर्मल बात है। इसी के साथ साइलेंसर के ठंडा होने पर ऐसी आवाज आती है जो कि सामान्य बात है।

अगर यह सिर्फ इंजन ठंडा होने के बाद कुछ मिनटों तक आती है तो यह चिंता की बात नहीं है।

इसे भी पढ़ें-बारिश के बाद कार और मोटरसाइकिल की कैसे करें सफाई? इन टिप्स से निकल जाएगा सारा पानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP