Toilet Seat Cleaning Tips: टॉयलेट सीट की सफाई करने में सिकोड़ती हैं नाक-मुंह! बिना ब्रश लगाए डालें यह घोल...बदबू भी हो जाएगी दूर

How to clean hard water stains from the toilet: क्या आप भी टॉयलेट सीट की सफाई में नाक-मुंह सिकोड़ती हैं? क्या आप भी टॉयलेट की सफाई में हाथ नहीं लगाना चाहती हैं? तो यहां हम ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें टॉयलेट सीट की गंदगी और बदबू, दोनों दूर हो सकती है।
image

Tricks to clean toilet seat: टॉयलेट की सफाई ऐसा काम है जिसे टाला नहीं जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि गंदा टॉयलेट देखने में बुरा तो लगता ही है, साथ ही दुनियाभर की बीमारियां भी फैलाता है। यही वजह है कि टॉयलेट की रोजाना नहीं, तो कम से कम हफ्ते में 2 से 3 बार सफाई करनी चाहिए। लेकिन, टॉयलेट की सफाई की बात करना जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है। टॉयलेट की सफाई करने में कई लोगों को घिन्न आती है और वह नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं।

टॉयलेट की सफाई का काम आपको भी पसंद नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जी हां, हम यहां एक आसान और इफेक्टिव तरीका लेकर आए हैं जिससे आप बिना ब्रश का इस्तेमाल किए अपनी टॉयलेट सीट मिनटों में साफ कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह तरीका टॉयलेट से आने वाली जिद्दी बदबू भी दूर करने में मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं टॉयलेट सीट किस तरह से बिना ब्रश डाले साफ की जा सकती है।

टॉयलेट सीट की सफाई कैसे करें?

how to clean toilet seat

टॉयलेट सीट की सफाई के लिए आपको पहले क्लीनिंग लिक्विड तैयार करना होगा। इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम की शेल्फ किनारे जम गया है मैल, बिना केमिकल प्रोडक्ट के इस 1 घोल से करें फटाफट साफ

सामग्री

  • 2 से 3 कच्चे आम के छिलके
  • 3 नींबू के छिलके
  • फिटकरी
  • पानी

टॉयलेट क्लीनिंग लिक्विड बनाने की विधि

टॉयलेट क्लीनिंग लिक्विड बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आम के छिलके और नींबू के छिलकों को अच्छी तरह से सूखा लें। आप चाहें तो छिलकों को धूप में सुखा सकती हैं या फिर ओवन या गैस पर रोस्ट करके भी सूखा सकती हैं। छिलकों को अच्छी तरह सूखाने के बाद मिक्सर में डालकर पीस लें और पाउडर बना लें।

फिटकरी का टुकड़ा लें और उसे भी पीसकर पाउडर बना लें। अब आम और नींबू के छिलकों में फिटकरी का पाउडर भी मिक्स कर लें। इसके बाद थोड़ा-सा पानी डालकर घोल बना लें, ध्यान रहे कि घोल ज्यादा पतला या ज्यादा गाढ़ा न हो।

टॉयलेट सीट की सफाई का तरीका

सफाई के लिए सबसे पहले टॉयलेट सीट फ्लश कर लें। इसके बाद घोल अच्छी तरह से पूरी सीट पर डालकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। टाइम पूरा होने के बाद एक बार फिर फ्लश कर दें या फिर बाल्टी से अच्छी तरह चारों तरफ पानी डालकर टॉयलेट की सफाई कर लें।

इन तरीकों से भी कर सकती हैं टॉयलेट की सफाई

कोल्ड ड्रिंक और फिटकरी

cleaning tips in hindi

टॉयलेट की सफाई के लिए आप ब्लैक कोल्ड ड्रिंक और फिटकरी की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक एक टुकड़ा फिटकरी लें और उसे कोल्ड ड्रिंक में डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह टॉयलेट सीट पर अच्छी तरह से कोल्ड ड्रिंक और फिटकरी का घोलकर डालकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद टॉयलेट की पानी डालकर सफाई कर दें।

इसे भी पढ़ें: संतरे के छिलके से भी कर सकती हैं टॉयलेट बाउल की सफाई, बस साथ में मिलानी होगी यह एक चीज

डिटर्जेंट, नींबू और टाटरी

बिना ब्रश लगाए टॉयलेट की सफाई के लिए डिटर्जेंट, नींबू और टाटरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, 2 से 3 नींबू के छिलके सूखाकर उनका पाउडर और टाटरी पाउडर मिक्स कर लें। अब इस घोल में थोड़ा गर्म पानी मिलाएं और टॉयलेट सीट पर डाल दें। घोल डालकर आधे घंटे से 1 घंटे के लिए छोड़ दें। ध्यान रहे कि इस दौरान कोई टॉयलेट का इस्तेमाल न करे। इसके बाद पानी से अच्छी तरह टॉयलेट की सफाई कर दें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP