herzindagi
how to remove stains from woolen jacket

वूलन जैकेट में लगे दाग को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इस लेख को पढ़ने क बाद वूलन जैकेट में लगे किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
Editorial
Updated:- 2022-11-28, 14:25 IST

देश के लगभग हर हिस्से में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। ठंड के बचने के लिए लोग सर्दी के कपड़े भी निकलना स्टार्ट कर चुके हैं। वैसे को कई लोगों को सर्दी के कपड़े को साफ करने का मन नहीं करता है, क्योंकि वो बहुत मोटे होते हैं।

कई बार वूलन जैकेट में चाय, सब्जी आदि के दाग लग जाते हैं तो उसे साफ करने में और भी अधिक परेशानी होती है। दाग लगने की वजह से कई बार वूलन जैकेट में किसी कोने में रख भी देना पड़ता है।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से वूलन जैकेट में लगे किसी भी दाग को आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

how to get old stains out of woolen jacket

घर की सफाई, खाना बनाने या किसी अन्य पकडे में लगे दाग को हटाने के लिए आप एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से वूलन जैकेट में लगे किसी भी दाग को आसानी से हटा सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
  • अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को दाग वाले हिस्से पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें:Puffer Jacket को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

बोरेक्स पाउडर का उपयोग करें

woolen jacket cleaning tips

बोरेक्स पाउडर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी कपड़े या फिर वूलन जैकेट में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। अगर घर में बोरेक्स पाउडर नहीं तो आप इसे मार्केट से भी खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले दाग वाले हिस्से को पानी में डुबोकर रख दें।
  • लगभग 5 मिनट बाद 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर को लेकर दाग वाले हिस्से पर लगा दें।
  • बोरेक्स लगाने के बाद 5 मिनट छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।

यह विडियो भी देखें

नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें

tips to woolen jacket cleaning

चाय, सब्जी, कॉकोलेट या कॉफ़ी के दाग को आसानी से हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से सिर्फ वूलन ही नहीं बल्कि अन्य कपड़े में लगे दाग को भी साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 2-3 चम्मच नेल पेंट रिमूवर को किसी बर्तन में निकाल लें।
  • अब इसमें कॉटन को अच्छे से भिगोकर दाग वाले हिस्से में लगाकर रगड़े।
  • इस प्रक्रिया को तब तक करें जब तक दाग नहीं निकलता है।

इसे भी पढ़ें:वूलन बेडशीट में निकल आए हैं रोएं तो हटाने के लिए फॉलो करें ये अमेजिंग हैक्स

इन चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

वूलन जैकेट से दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा, बोरेक्स पाउडर और नेल पेंट रिमूवर के अलावा नींबू का रस, सिरका या फिर रबिंग अल्कोहल के इस्तेमाल से भी वूलन जैकट में लगे दाग को साफ कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।Image Credit:(@thespruce)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।