सर्दियों का मौसम आ गया है। ऐसे में स्वेटर, चादर और जैकेट की तरह हर घर में कम्बल भी निकलना स्टार्ट हो चुका है। कम्बल जल्दी गंदा न हो इसके लिए लगभग हर घर में कम्बल के लिए कवर का इस्तेमाल होता है।
लेकिन हमारी और आपकी आदत है कि सर्दियों में बेड पर बैठकर ही कई बार खाना खाने लगते हैं। ऐसे में कम्बल के कवर में दाग लगना आम बात हो जाती है। कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि कम्बल का कवर भी खराब हो जाता है।
अगर कम्बल के कवर में सब्जी, स्नैक्स, चाय, कॉफ़ी आदि के दाग लग गए हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कवर को फिर से नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल (Baking Soda)
घर की सफाई या फिर खाना बनाने के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। बेकिंग सोडा से आप कम्बल के कवर में लगे किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1/2 लीटर पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण में दाग लगे हिस्से को डुबोकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद हाथों से रगड़कर साफ कर लें।
- अगर एक बार में दाग साफ नहीं होता है तो आप इस प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं।
विनेगर का करें उपयोग (Vinegar)
विनेगर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से कम्बल के कवर पर लगे दाग ही नहीं बल्कि बेड शीट या फिर तकिया के कवर में लगे दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से कम्बल का कवर भी सॉफ्ट बना रहेगा। अगर घर में विनेगर नहीं है तो आप बाहर से भी खरीद सकते हैं। सफाई के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- इसके लिए 1 लीटर पानी में 2-3 चम्मच विनेगर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें।
- इसके बाद दाग लगे हिस्से को मिश्रण में डुबोकर लगभग 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 7 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करके पानी से धो लें।
- नोट: आप चाहें तो मिश्रण में 1/2 चम्मच नमक भी डाल सकते हैं।
नींबू का रस और नमक का करें इस्तेमाल
कम्बल के कवर में लगे पिज़्ज़ा, चाय, कॉफ़ी, स्नैक्स, सब्जी आदि के दाग को चंद मिनटों में साफ करने के लिए सबसे सरल तरीका है नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल करना। इन दोनों सामग्री को खरीदने के लिए शायद आपको बाहर भी जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले कम्बल से कवर को अलग कर लें।
- इधर एक बाउल में 4-5 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब मिश्रण में पुराने ब्रश को डुबोकर दाग वाले हिस्से पर रगड़े।
- इस प्रक्रिया को लगभग 5-7 मिनट ज़रूर करें।
- दाग निकलने के बाद कम्बल के कवर को पानी से धो लें।
इन चीजों का भी करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा, विनेगर और नींबू का रस और नमक के इस्तेमाल के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से कम्बल के कवर में लगे दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप हाइड्रोजन पैरॉक्साइड, अमोनिया या फिर रबिंग अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नोट: हाइड्रोजन पैरॉक्साइड, अमोनिया या फिर रबिंग अल्कोहल के इस्तेमाल से कई बार कम्बल के कवर रंग भी छोड़ने लगता है। इसलिए इनका कम ही इस्तेमाल करें।
- नोट: दाग लगे कम्बल के कवर को किसी अन्य कपड़ों के साथ साफ न करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.shgcdn,mynordic)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।