herzindagi
neem oil for spider mites

क्या हरे-भरे पौधे में लग गया है मकड़ी का जाला? नीम की इस ट्रिक से मिल सकता है छुटकारा

क्या आप जानती हैं नीम की किस ट्रिक की मदद से पौधे पर लगे मकड़ी के जाले से छुटकारा पाया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-12, 18:49 IST

घर की बालकनी या छत पर हरे-भरे और फूलों से लदे पेड़-पौधे देखकर मन खुश हो जाता है। लेकिन, जब हरे-भरे पौधों पर मकड़ी का जाला लग जाता है, तो वह देखने में अजीब लगता है। मकड़ी सिर्फ पौधे की खूबसूरती नहीं खराब करता है, बल्कि उसे चूसना भी शुरू देती है। जिसकी वजह से पौधा पीला पड़ने लगता है और मुरझा जाता है।

पौधों से मकड़ी और उसका जाल हटाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल वाले कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन केमिकल्स से पौधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। ऐसे में नेचुरल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अब आप सोच रही होंगी कि किस नेचुरल फर्टिलाइजर की मदद से पौधों पर लगे मकड़ी के जाले से छुटकारा पाया जा सकता है। तो यहां हम नीम की एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो पौधों पर लगी मकड़ी और उसके जाल की समस्या से छुटकारा दिला सकती है।

नीम की इस ट्रिक से मिल सकता है पौधों पर लगी मकड़ी से छुटकारा 

spider web on plants

हरे-भरे पौधों पर लगी मकड़ी से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक लीटर की स्प्रे बोतल लें। बोतल को पानी से भर लें और उसमें एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डाल दें। पानी और डिटर्जेंट को मिक्स करने के बाद उसमें 5ml नीम का तेल डाल दें। अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और जिस पौधे पर मकड़ी या जाला लगा है उस पर स्प्रे करें। नीम ऑयल का यह हैक पौधों से मकड़ी की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: 1 लीटर पानी में मिलाएं यह सफेद लिक्विड, हफ्ते में केवल 1 बार करें छिड़काव... बगीचे में लगे विंटर प्लांट में आएंगे भर-भर के फूल

इस तरह भी कर सकती हैं नीम का इस्तेमाल

नीम का काढ़ा

पौधों पर लगी मकड़ी और जाले की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों का काढ़ा भी बना सकती हैं। काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर काढ़ा बना लें। अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। नीम का काढ़ा ठंडा होने के बाद एक स्प्रे बोतल में डाल लें और इसे पौधे पर स्प्रे करें।

नीम का पाउडर 

spider web problem on plants

मकड़ी की समस्या से निपटने में नीम का पाउडर भी मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियां लें और उन्हें धूप में सुखा लें। अगर आप पत्तियों के धूप में सूखने का इंतजार नहीं कर सकती हैं, तो आप इन्हें ऑवन में भी सूखा सकती हैं। सूखने के बाद पत्तियों को पीसकर पाउडर बना लें। अब एक स्प्रे बोतल लें और उसे आधा पानी से भर लें। पानी में अब चार से पांच चम्मच व्हाइट विनेगर और नीम की पत्तियों से तैयार पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। (गार्डन में ऐसे करें नीम का इस्तेमाल)

नीम पाउडर, विनेगर और पानी से तैयार मिक्सचर का इस्तेमाल भी पौधों से मकड़ी और उनके जालों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: सदा बहार पौधे में नहीं खिल रहे हैं फूल, तो इस फल के छिलके से घर पर ही तैयार करें खाद और देखें जादू

इन बातों का रखें ध्यान 

  • पौधों पर नीम की किसी भी ट्रिक का इस्तेमाल करने से पहले किसी ब्रश या झाड़ू की मदद से मकड़ी का जाला झाड़ लें।

  • पौधों पर नीम का काढ़ा स्प्रे करने से पहले ग्लव्स जरूर पहन लें। साथ ही स्प्रे करते समय आंख और नाक को दूर रखें, ऐसा इसलिए क्योंकि यह जलन की समस्या कर सकता है।

  • पौधों पर नीम स्प्रे करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आस-पास छोटे बच्चे या घर के पेट्स नहीं हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि नीम का रस आंख और नाक में जाने से बच्चों और पैट्स को समस्या हो सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।