Home Fertilizer for Sadabahar Plant: घर के गार्डन में ज्यादातर लोगों के घर सदाबहार के पौधे देखने को मिल जाते हैं। कई पौधे ऐसे होते हैं, जो अपने औषधीय तत्वों से भरपूर होते हैं। साथ ही, हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करने में भी काम आते हैं। इन्हीं में से एक है- सदाबहार का पौधा, जो पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने के साथ-साथ डायबिटीज कंट्रोल करने में भी काम आते हैं।
सदाबहार का पौधा अगर आपने भी अपने घर में लगा रखा है, पर उसमें गुच्छे भर फूल नहीं खिल रहे हैं, तो यहां बताए जा रहे गार्डनिंग टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इस पौधे की अच्छी ग्रोथ और ढेरों फूल खिलाने के लिए इसमें सही समय पर उचित खाद डालना बेहद जरूरी है।
सदाबहार के पौधे को हमेशा हरा-भरा और फूलों से लदा हुआ रखने के लिए इसमें समय-समय पर खाद और पानी डालते रहना जरूरी होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको सदाबहार के पौधे में डालने के लिए एक ऐसी होममेड खाद के बारे में बताने वाले हैं, जो कि पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए हम यहां पर एक फल के छिलके के इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं। बिना देर किए चलिए इस होममेड खाद के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, केले के छिलके की, जिसकी मदद से आप घर पर ही सदाबहार के पौधे के लिए होममेड खाद बना सकते हैं। यह खाद न सिर्फ केमिकल फ्री होगा, बल्कि इस पौधे की अच्छी ग्रोथ में भी अहम रोल अदा कर सकता है। इससे बनी खाद सदाबहार के पौधे के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है। केले के छिलके में पोटेशियम होती है, जो फूलों की संख्या बढ़ाने में मदद करता है। इसे पौधे में डालते ही आपको हफ्ते भर में ही असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, केले के छिलके से खाद तैयार करने की विधि के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- पूरे सीजन गुलाब के फूलों से भरा रहेगा गमला, दिसंबर की शुरुआत में कर लें ये 4 जरूरी काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।