जूतों में लगे हैं नमक के जिद्दी निशान तो ऐसे मिनटों में करें साफ

आपके जूतों में अगर सफेद नमक के दाग लग गए हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके देखें। आपके जूते मिनटों में चमक उठेंगे। 

how to remove salt stains from shoes

आपने देखा होगा जिन जगहों पर खूब बर्फ पड़ती हैं वहां अक्सर साल्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इससे बर्फ पिघलने में बहुत आसानी होती है, लेकिन इससे आपके जूते खराब हो सकते हैं। दरअसल नमक के दागों के कारण जूतों पर भी भद्दे निशान पड़ जाते हैं। इस नमक के कारण फैब्रिक वाले जूतों से ज्यादा लेदर और स्वेड जूते बहुत ज्यादा खराब हो सकते हैं।

मगर क्या आपको पता है कि इन दागों को आप बिना पैसा खर्च किए भी साफ कर सकती हैं। जी हां, कुछ बेहद आसान तरीकों से इन जूतों को साफ करना आसान है। आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं। आप घर पर रखे किन प्रोडक्ट्स की मदद से अपने जूतों को साफ कर सकती हैं, आइए जानें।

ऐसे साफ करें स्वेड जूतों पर लगे दाग

how to clean salt stain suede shoes

विनेगर एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट है और पानी के साथ इसे मिक्स करके दाग पर लगाने से यह उसे जल्दी निकालने में मदद करेगा।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच विनेगर
  • 1/2 कप पानी

क्या करें-

  • सबसे पहले पानी वाले कप में विनेगर डालकर मिला लें।
  • इसके बाद जूतों की गंदगी को ब्रश या कपड़े से साफ करके रख लें।
  • एक कॉटन बॉल को इस सॉल्यूशन में डुबोकर जूतों पर जहां दाग लगे हैं वहां लगा लें।
  • बस इसे एयर ड्राई होने दें और ध्यान रखें कि इसे धूप में न रखें। उसके बाद एक साफ कपड़े से जूतों को फिर से साफ कर लें।

ऐसे साफ करें रबड़ लेदर जूतों पर लगे दाग

आप विनेगर से इन्हें भी साफ कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि कई बार लेदर को विनेगर फेड कर सकता है। इसके बाद थोड़े से तेल से ऐसे उन्हें चमका सकती हैं।

सामग्री-

  • सफेद सिरका
  • सफाई का कपड़ा
  • जैतून का तेल

क्या करें-

  • एक छोटी कटोरी में, सफेद सिरके को बराबर भागों में पानी के साथ मिला लें। इस मिश्रण से आप 3-4 जूते आराम से साफ कर सकती हैं।
  • इसके बाद कपड़े को सिरके के घोल में डुबोएं और इसे निचोड़ लें ताकि इसमें नमी न रहे।
  • अब इसे अपने जूतों पर लगाकर अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • जूतों को सूखा लें और अगर जरूरत लगे तो आप उसे कपड़े से पोंछ सकती हैं।
  • इसके बाद अगर आपको जूतों में विनेगर के दाग दिखे तो उसमें 1/4 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल (ऑलिव ऑयल हैक्स) डालकर उसे पॉलिश कर लें।

फैब्रिक के जूतों पर लगे दाग ऐसे करें साफ

vinegar and baking soda to remove slat stains from shoes

फैब्रिक के जूतों पर लगे नमक के दागों को हटाना बहुत ही आसान है। आप इन्हें नॉर्मल तरीके से धोकर साफ कर सकती हैं या फिर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।

सामग्री-

  • 1 छोटा चम्मच विनेगर
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

क्या करें-

  • सबसे पहले एक कटोरी में विनेगर और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर तैयार कर लें।
  • इसके बाद इसे अपने जूतों पर दाग वाली जगह पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए रहने दें।
  • अब इन्हें सॉफ्ट ब्रश और डिटर्जेंट की मदद से धोकर सुखा लें।
  • आपके जूते में लगे दाग बहुत जल्दी साफ भी हो जाएंगे।

टेनिस शूज पर लगे दाग ऐसे करें साफ

अगर आपके टेनिस शूज पर नमक के दाग लग गए हैं तो आप सिर्फ बेकिंग सोडा की मदद से इसे साफ कर सकती हैं।

सामग्री-

  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • टूथब्रश
  • पानी

क्या करें-

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा हैक्स) और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इसे ब्रश की मदद से जूतों पर लगाकर 10 मिनट के लिए रखें और फिर ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें।
  • अब इसे नॉर्मल पानी से धो लें और फिर एयर ड्राई करें।
  • मेश और कैनवास के जूतों को साफ करने के लिए आप थोड़ा सा ब्लीच भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

देखा कितना आसान है जूतों में से नमक के दाग हटाना। अगर आपके पास भी ऐसा कोई जूता खराब हो रहा है तो उसे साफ करके फिर से पहना जा सकता है।

हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP