सफेद कपड़ों पर चढ़ गए कपड़ों के गुलाबी दागों को ऐसे करें साफ

हो सकता है कि आपने गलती से सफेद कपड़ों के साथ कोई लाल कपड़ा भी धोने के लिए डाला हो और वह सफेद कपड़े में एक गुलाबी दाग छोड़ देता है। इस दाग को हटाने के लिए आप क्या कर सकते हैं, चलिए जानते हैं।

how to remove pink stains from white clothes

हम कपड़े धोते वक्त यह कोशिश करते हैं कि अपने सफेद कपड़ों को ढंग से आराम से धोएं, लेकिन फिर भी उन्हें कलर्ड कपड़ों से अलग करते हुए कई बार गलती हो जाती है। ऐसे में एक-आधा कपड़ा भी सफेद कपड़ों के साथ धुल गया, तो वह सफेद कपड़ों रंग देता है।

आपने देखा होगा कई बार सफेद कपड़ों में गुलाबी टिंट या दाग रह जाता है। इससे सफेद कपड़े खराब हो जाते हैं और उन्हें दोबारा पहनना मुश्किल हो जाता है। मेरी एक सहेली की फेवरेट व्हाइट टी-शर्ट पर गुलाबी दाग लगा था। उस दाग को हटाना मुश्किल था, इसलिए उसे उस टी-शर्ट को ही उस रंग में डाई करवाना पड़ा। ऐसा हममें से अधिकतर लोगों ने कभी न कभी तो किया होता। लाल ही नहीं, अन्य रंग भी आपके चमकते सफेद कपड़े को रंगीन कर सकते हैं।

सफेद कपड़ों में से वो दाग तभी साफ हो सकते हैं, जब आप समय रहते उन्हें देखें और उन्हें साफ करें। कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से उन दागों को हल्का करना आपके लिए आसान होगा। आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो तरीके जिनकी मदद से आप अपने सफेद कपड़ों में लगे दाग को हल्का कर सकते हैं या फिर उन्हें हटा सकते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

clean white clothes

जब भी कभी ऐसा हो, तो सबसे पहला काम करें कि वॉशर को तुरंत धो दें। जब भी कभी आपके कपड़ों का रंग उतरे, तो उन्हें बाहर निकाल दें और तुरंत ठंडे पानी में भिगोकर रख दें। वहीं, वॉशिंग मशीन में गर्म पानी और थोड़ा-सा ब्लीच डालकर एक साइकिल चला लें। इससे यदि कोई रंग मशीन में रह गया होगा, तो ड्रेन से निकल जाएगा और अगले वॉश के लिए मशीन साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गंदे और मैले सफेद कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से साफ करें कपड़े

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक घरेलू केमिकल है जिसका उपयोग घर में तमाम तरह से किया जाता है। लोग सफाई के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। यह एक तरह से ब्लीच के समान है और इसका इस्तेमाल कपड़ों की सफाई, खासतौर से सफेद कपड़ों के लिए किया जा सकता है। यदि आपके कपड़े में रंग लगा है, तो आप इसकी मदद से कपड़े से रंग हटा सकते हैं।

सामग्री-

  • 1/2 कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • 1 कप लॉन्ड्री डिटर्जेंट
  • 1 बाल्टी पानी

क्या करें-

  • एक बाल्टी पानी में डिटर्जेंट और हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर मिला लें।
  • इसमें अपने रंग चढ़े हुए सफेद कपड़ों को 20 मिनट के लिए भिगोकर रख लें।
  • इसके बाद सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से कपड़ों को धो लें।
  • अपने सफेद कपड़ों को तेज धूप में सुखाएं। एक ही वॉश में रंग हल्का होगा और कुछ दिनों में रंग हट जाएगा।

व्हाइट विनेगर और सॉल्ट से करें कपड़े साफ

clean white clothes with vinegar

व्हाइट विनेगर और नमक एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करके रंग को हल्का करने में मदद करेंगे। विनेगर एक अच्छे क्लीनिंग प्रोडक्ट की तरह भी काम करता है और इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। कपड़ों से महक हटाने के लिए भी लोग विनेगर का इस्तेमाल करते हैं।

सामग्री-

  • 1/2 कप विनेगर
  • 1/2 बाल्टी पानी
  • 1 बड़ा चम्मच सफेद नमक

क्या करें-

  • सबसे पहले रंग लगे हुए कपड़ों को ठंडे पानी में 2-3 बार अच्छी तरह से धोएं। इसके बाद, एक बाल्टी में विनेगर और नमक डालकर मिलाएं।
  • इसमें रंग लगे हुए कपड़ों को भिगोकर 30 मिनट के लिए रख दें। 30 मिनट बाद डिटर्जेंट सोप (डिटर्जेंट का इस्तेमाल कैसे करें) और ब्रश से दाग वाले हिस्से को रगड़ें
  • फिर से पानी में 3-4 बार कपड़ों को छलाकर निकाल लें और धूप में सुखाएं।
  • डाई को हटाने के लिए विनेगर और नमक अच्छा विकल्प हो सकते हैं और यह आपके कपड़ों को फ्रेश भी बनाएंगे और बदबू को भी दूर करेंगे।

क्लोरीन ब्लीच से साफ करें कपड़े

how to clean pink dye from white clothes

यदि आपके सफेद सूती कपड़ों या लिनेन पर गुलाबी रंग का दाग लगा है, तो आप क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ड्राई क्लीनिंग में ब्लीच का इस्तेमाल सफेद कपड़ों को साफ करने और चमकाने के लिए किया जाता है। आप रंग को हटाने के लिए क्लोरीन ब्लीच के पतले घोल का उपयोग कर सकते हैं।

सामग्री-

  • 1/2 कप क्लोरीन ब्लीच
  • 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर
  • 1 बाल्टी पानी

क्या करें-

  • दाग को हल्का करने के लिए पहले कपड़ों को पानी में 2 से 3 बार धो लें।
  • इसके बाद बाल्टी में ब्लीच और डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिलाएं। इस घोल में कपड़ों को 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • आप कपड़े धोने के लिए मशीन के डिस्पेंसर में भी ब्लीच डाल सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि मशीन में डालने से पहले इसमें दो कप पानी डालकर पतला कर लें।
  • कपड़े धोकर सुखा लें और फिर उनका रंग देखें। अगर दाग रह जाते हैं, तो कपड़े ब्लीच में फिर से धोएं। हां, लेकिन ध्यान रखें कि क्लोरीन और ऑक्सीजन ब्लीच को न मिलाएं।

अब आप भी इन तरीकों का एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखें और अपने सफेद कपड़ों को फिर से चमकाएं। आप अपने अनुभव या अन्य टिप्स हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP