पैंट पर लगे कीचड़ के दाग इस तरह से करें रिमूव

बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ हो जाता है। ऐसे में हमारी तमाम चीजें खराब हो जाती हैं, खासकर पैंट। सफेद कपड़े तो पूरे कीचड़ में लतपत हो जाते हैं, अगर आपकी पैंट भी खराब हो गई है, तो इन ट्रिक्स से साफ करें।

Tips to remove mud stain from pant

बारिश अच्छी तो लगती है, लेकिन बाहर जाने वाले लोगों के लिए आफत बन जाती है। बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाता है और कीचड़ की समस्या भी पैदा हो जाती है। कीचड़ की न सिर्फ आने-जाने में परेशानी होती है, बल्कि कपड़े भी खराब हो जाते हैं, खासकर पैंट।

ऐसा इसलिए जब हम चलते हैं, तो फुटवियर की वजह से कीचड़ हमारी पैंट पर उड़ती है और यह गंदी हो जाती है। अगर पैंट व्हाइट हो तो सोने पर सुहागा.....धब्बे नहीं हटते....पैंट पर कीचड़ के दाग लग जाते हैं। वहीं, जींस की पैंट से कीचड़ के धब्बे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो धब्बे हटाने में ज्यादा मेहनत नहीं करते और पैंट फेंक देते हैं। मगर अब ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से पैंट पर लगे धब्बों को आसानी से साफ किया जा सकता है।

पैंट से कीचड़ के दाग हटाने के लिए क्या करें?

remove mud stain from pant in hindi

अगर पैंट पर दाग लग जाए, तो कोशिश करें कि कीचड़ को पहले सूखने दें। अगर गीली कीचड़ के दाग को हटाने की कोशिश करेंगे, तो यह फैल जाएगी और पूरी पैंट गंदी हो जाएगी। सूखने के बाद कीचड़ झड़ जाती है और आसानी से साफ हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें-बारिश में कपड़ों पर लगे कीचड़ के दाग इस तरह से करें रिमूव

पैंट को साफ करने के लिए चार्ट पेपर का उपयोग करें

पैंट को साफ करने के लिए चार्ट पेपर काफी उपयोगी साबित हो सकता है। चार्ट पेपर न सिर्फ पैंट से कीचड़ को साफ करेगा, बल्कि सूखी मिट्टी को भी हटाने का काम करेगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए बस आपको जहां सूखी मिट्टी लगी है, वो हिस्सा कपड़े की मदद से हल्के हाथों से साफ करें।

फिर चार्ट पेपर का उपयोग करके बची हुई मिट्टी को हटाएं। यह तब तक करें जब तक पैंट से मिट्टी साफ न हो जाए। इसके बाद, पैंट को वॉशिंग मशीन में डालकर साफ कर लें।

पैंट को बेकिंग सोडा से साफ करें

tips to remove mud stain from pant

आप पैंट पर लगे दाग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नुस्खा सफेद पैंट से दाग को हटाने के लिए हैं। चलिए हम आपको बताते हैं इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच सेब का सिरका
  • 1 छोटा चम्‍मच डिटर्जेंट पाउडर
  • 1 स्प्रे बॉटल
  • 1 कप पानी

विधि

  • एक कप पानी में सेब का सिरका और डिटर्जेंट पाउडर डालें।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डालें।
  • अब आपको इसे कपड़े पर जहां दाग लगा है, वहां स्प्रे करना है।
  • फिर ब्रश से दाग को थोड़ा स्क्रब करें और 15 मिनट के लिए कपड़े को ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद आप कपड़े को नॉर्मल वॉश करें। कीचड़ के दाग निश्चित रूप से चले जाएंगे।

पैंट से दाग निकालने के बाद क्या करें?

remove mud stain removing tips

जब पैंट से दाग निकल जाए, तो पैंट को गीला न छोड़ें। साथ ही, मशीन में सिर्फ पैंट सुखाने की गलती न करें। पैंट से दाग निकालने के बाद तेज धूप में नहीं, बल्कि ठंडी जगह सूखने के लिए रखें। इसके अलावा, पानी निकालने के तेजी से अधिक न निचोड़े। सूखने के बाद आयरन करते समय भी आपको सावधानी जरूर रखें। (व्हाइट पैंट ऐसे करें साफ)

नोट- इन तरीकों का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि पैंट पर लगाई जाने वाली कोई भी सामग्री उनको हर्म तो नहीं पहुंचाएगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP