How to Remove Slipperiness From Bathroom Tiles: बाथरूम में अगर सफाई का ख्याल ना रखा जाए, तो गिरने का खतरा बना ही रहता है। ऐसा आपके साथ भी कभी ना कभी जरूर हुआ होगा, जब आप बाथरूम में फिसलने से बचे हों। अगर दीवारों और फर्श पर काई लगी हो, तो बार-बार उस पर फिसलन होती ही है। कई बार फिसलन की वजह से बड़ी दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में गंदे फर्श से काई हटाना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
महंगे क्लीनर और स्क्रबर से घंटों घिसने के बाद भी टाइल्स से काई नहीं हटती। काई हट भी जाए, तो फिसलन कम होने का नाम ही नहीं लेती। ऐसे में आप टाइल्स पर जमी फंगस को दूर करने के लिए घर में पड़ी 2 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे काई साफ होगी, फिसलन दूर होगी और फर्श पर जमी गंदगी भी बिल्कुल साफ हो जाएगी। आइए जानें, बाथरूम में फिसलन को कैसे दूर करें?
क्या-क्या चाहिए?
- बेकिंग सोडा
- ब्लीचिंग पाउडर
- नींबू का रस
- डिटर्जेंट
बाथरूम की टाइल्स से काई कैसे हटाएं?
बहुत से घरों में खारा या गंदा पानी आता है। इसकी वजह से फर्श पर चिकनापन आ जाता है और काई भी जम जाती है। इन्हें साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी और ना ही बाजार से महंगे क्लीनर खरीदने होंगे। इसके लिए फर्श को हल्के गरम पानी से गीला करें। इस पर बेकिंग सोडा और ब्लीचिंग पाउडर को मिक्स करके छिड़क दें। इसे अच्छे से पूरे बाथरूम में फैला लें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
बाथरूम की फिसलन कैसे दूर करें?
एक बाउल में नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर को मिक्स करके एक घोल बना लें। इसमें थोड़ा सा गरम पानी भी मिला लें। अब बाथरूम की दीवारों और फर्श को एक स्क्रबर की मदद से रगड़ें। बाद में इस पर पानी डाल दें। थोड़ा सा रगड़ने के बाद ही बाथरूम से काई साफ हो जाएगी। अब इस पर डिटर्जेंट वाला घोल डालकर इसे स्क्रबर से रगड़ें। थोड़ा सा घिसने पर ही बाथरूम की गंदगी, बदबू और चिकनापन सब दूर हो जाएगा। यह काफी इजी हैक है। इससे आपका बाथरूम बिल्कुल नए जैसा लगने लगेगा।
यह भी देखें- पानी की बोतल में जमी काई को कैसे साफ करें? जानें आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों