लिपस्टिक हो या काजल के दाग, लेदर बैग पर लगे इन धब्बों को चुटकियों में छूमंतर कर सकता है यह 1 घोल

आपके पसंदीदा लेदर बैग पर अगर लिपस्टिक या काजल के जिद्दी दाग लग गए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको एक साधारण घरेलू घोल के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप इन धब्बों को चुटकियों में साफ कर सकती हैं। यह आसान उपाय आपके लेदर बैग को बिना नुकसान पहुंचाए, उसकी चमक को बरकरार रखने में मदद करेगा।
how to clean leather bag

लेदर बैग हर महिलाओं के कलेक्शन में शामिल होता है। किसी भी आउटफिट के साथ जचने की वजह से महिलाएं इसका रोजाना इस्तेमाल करती हैं। फिर चाहे कॉलेज-ऑफिस जाना हो या फिर कहीं पार्टी में, हर ड्रेस के साथ स्टाइल करने के लिए लेदर बैग बेस्ट ऑप्शन होता है। महिलाओं के पर्स में मेकअप के सामान खासकर मेकअप प्रोडक्ट तो जरूर ही होते हैं। ऐसे में, अगर गलती से भी लेदर के बैग पर लिपस्टिक या काजल के दाग लग जाए, तो दिल टूट सा जाता है।, क्योंकि इनके दाग इतने गहरे होते हैं कि इन्हें मिटाना मुश्किल होता है। ये जिद्दी धब्बे बैग की खूबसूरती को खराब करने के साथ-साथ क्वालिटी को भी कम कर देते हैं। ऐसे में, लेदर बैग को सही तरीके से साफ करना बेहद जरूरी होता है। अक्सर लोग केमिकल वाले क्लीनर इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे लेदर खराब होने का डर रहता है, लेकिन आपको इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां हम आपको एक ऐसा जादुई घरेलू घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लेदर बैग पर लगे किसी भी मेकअप के दाग को चुटकियों में छूमंतर करने में मदद कर सकता है। साथ ही, आपके बैग की चमक भी बरकरार रहेगी। तो आइए बिना देर किए इस आसान और कारगर तरीके के बारे में जान लेते हैं।

लेदर बैग साफ करने के लिए किन चीजों से बनाएं होममेड घोल?

Leather Bag cleaning Tips

हम बात कर रहे हैं रबिंग अल्कोहल और पानी से बने घोल की, जिसका इस्तेमाल आप लेदर बैग पर लगे दाग को साफ करने में कर सकती हैं। यह आपके लेदर बैग को नया जैसा चमका सकता है। रबिंग अल्कोहल, मेकअप उत्पादों में मौजूद तेल और पिगमेंट को घोलने में बहुत प्रभावी होता है। ऐसे में, इस घोल से आप अपने लेदर बैग को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपके पास एक मुलायम और साफ कपड़े की जरूत होगी।

लेदर बैग से दाग हटाने के लिए क्या करें?

how to clean leather bag at home

यह तरीका बहुत ही आसान है और आपके लेदर बैग को नुकसान पहुंचाए बिना दागों को हटा देगा।

स्टेप 1- घोल तैयार करने के लिए एक छोटे बाउल में बराबर मात्रा में रबिंग अल्कोहल और पानी मिलाएं। उदाहरण के लिए, एक चम्मच अल्कोहल और एक चम्मच पानी।

स्टेप 2- मुलायम सफेद कपड़े के एक कोने को इस घोल में डुबोएं। सुनिश्चित करें कि कपड़ा सिर्फ नम हो, गीला नहीं। उसे अच्छी तरह निचोड़ लें ताकि अतिरिक्त घोल निकल जाए।

स्टेप 3- अब नम कपड़े के उस हिस्से से हल्के हाथों से दाग वाले हिस्से को पोंछें। रगड़ें नहीं, बल्कि दाग को थपथपाते हुए या हल्के-हल्के पोंछते हुए साफ करें। आप देखेंगे कि दाग धीरे-धीरे कपड़े पर आता जाएगा।

स्टेप 4- कपड़े के साफ हिस्से का उपयोग करते रहें, ताकि दाग पूरे बैग पर न फैले। छोटे-छोटे हिस्सों में काम करें।

स्टेप 5- जब दाग हट जाए, तो एक सूखे, साफ कपड़े से उस जगह को धीरे से पोंछकर सुखा लें।

स्टेप 6- यदि आपका लेदर बैग बहुत सूख गया महसूस हो, तो आप लेदर कंडीशनर या मॉइस्चराइजर की कुछ बूंदें लगाकर उसे मुलायम और चमकदार बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-पुराने हैंड बैग को फेंकने के बजाय प्लास्टिक बोतल से ऐसे क्रिएट करें New Look

लेदर साफ करते वकेत इन बातों का रखें ध्यान

how to clean leather bag without rubbing

हमेशा बैग के किसी छिपे हुए छोटे से हिस्से जैसे अंदर की तरफ या नीचे कहीं पर इस घोल का उपयोग करके देखें। सुनिश्चित करें कि यह लेदर को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है या उसका रंग नहीं बदल रहा है।

बहुत अधिक घोल का उपयोग न करें। लेदर को बहुत ज्यादा गीला न करें, क्योंकि इससे वह खराब हो सकता है या सख्त हो सकता है।

दाग को रगड़ने से वह और फैल सकता है या लेदर को नुकसान पहुंच सकता है। हमेशा हल्के हाथों से पोंछें।

इसे भी पढ़ें-Hand Bag Cleaning Tips: ऑफिस के हैंड बैग पर लगे गंदे दाग को मिनटों में साफ करेगी यह 1 सफेद चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP