Hand Bag Cleaning Tips: ऑफिस के हैंड बैग पर लगे गंदे दाग को मिनटों में साफ करेगी यह 1 सफेद चीज

Hand Bags Stain Remove Tips: यदि आपके भी ऑफिस बैग पर इस्तेमाल करते हुए दाग-धब्बे लग गए हैं और वो धोने के बाद भी नहीं जा रहे हैं। आज हम आपको इन्हें साफ करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिनसे आपके बैग से दाग गायब हो जाएंगे।  
toothpaste for stain removal

अधिकतर हर लड़की को बैग का कलेक्शन रखना काफी पसंद होता है। वैसे तो आमतौर पर बैग कई प्रकार के होते हैं, लेकिन हैंड बैग्स काफी को हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपके भी ऑफिस बैग पर यूज करते हुए दाग-धब्बे तो लग ही जाते होंगे। जिनमें से कुछ जिद्दी दाग तो ऐसे होते हैं, जो कि धुलाई के बाद भी नहीं जाते हैं। दाग लगा हुआ बैग कहीं ले जाने में भी काफी अजीब लगता है। ऐसे में हम इसको साफ करने के उपाय खोजने लगते हैं। ताकि हम दुबारा अपने हैंड बैग का इस्तेमाल कर पाएं।

यदि आपके साथ भी ऐसी ही समस्या है कि आपका फेवरेट ऑफिस बैग पर कोई ऐसा दाग लग गया है। जिसको आपके कई प्रकार साफ करने का प्रयास किया, लेकिन आपकी कोशिश बेकार गई। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे दो नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने हैंड बैग के दाग को हल्का कर सकती हैं। आप चाहे तो एक बार सभी प्रयास नाकामयाब हो जाने के बाद इन ट्रिक्स को अपना सकती हैं।

टूथपेस्ट और नेल रिमूवर से करें साफ

toothpaste

शायद आपको सुनकर यकीन न हो कि आपके दांतों को चमकाने वाला टूथपेस्ट आपके ऑफिस बैग के दागों को भी मिटा सकता है। इसके लिए आपको एक बाउल में एक चम्मच टूथपेस्ट लेकर उसमें एक ढक्कन नेल पॉलिश साफ करने वाला रिमूवर मिलाना है। अब इसको किसी ब्रश की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद इस घोल को बैग पर उस जगह अप्लाई करें जहां दाग लगे हैं। लग जाने के बाद इसे सूखने दें। अब एक कपड़े में थिनर लेकर साफ करें। आप देखेंगे वहां से दाग एकदम गायब हो जाएगा।

bag stain

नोट- ध्यान रहे आपको बैग को ज्यादा रगड़ कर नहीं साफ करना है, अन्यथा उसका रंग भी उड़ सकता है। इसके साथ ही यदि आपका बैग किसी सॉफ्ट मैटेरियल का है, तो भी इस नुस्खे को नहीं आजमाएं। इसको आप लेदर या किसी हार्ड मेटेरियल बैग पर करे देखें।

ये भी पढ़ें: सिरका और बेकिंग सोडा ही नहीं.. इन 2 चीजों का इस्तेमाल करके भी हटा सकते हैं ऑफिस बैग से फफूंदी

नेल पोलिश रिमूवर से होगा साफ

nail paint remover

यदि आपके ऑफिस बैगपर हल्के फुल्के, दाग हैं। जैसे किसी खाने-पीने की चीज या फिर पैन के तो आप उन्हें कॉटन या किसी कपड़ें में नेल पेंट रिमूवर लेकर भी साफ कर सकती हैं। ध्यान रहे आपको रिमूवर भी ज्यादा मात्रा में नहीं लेना है और न ही ज्यादा जोर से रगड़ना है। इससे आपका बैग खराब भी हो सकता है। रिमूवर से बहुत ही जल्दी दाग गायब होने लगते हैं। इसमें मौजूद विलायक से दाग साफ हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: आपके ऑफिस बैग में जरूर होनी चाहिए ये 5 चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/META AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP