बालों से तकिए पर लग गए हैं तेल के निशान? ये तरीके दूर करेंगे समस्या

यदि आप तकिये से जिद्दी निशान बाहर निकालना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...
hair oil stains from pillowcases
hair oil stains from pillowcases

अक्सर महिलाएं रात को सोने से पहले अपने बालों में तेल लगाती हैं। ऐसे में जब वे तकिये का इस्तेमाल करती हैं तो इस पर तेल के निशान लग जाते हैं और वो निशान तकिये को काला कर देते हैं। अगर आप तकिये से जिद्दी दाग निकालना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे तकिये से ये निशान निकाल सकती हैं। यहां दिया गया लेख आपके बेहद काम आ सकता है। यहां आप जानेंगे कि यदि जिद्दी तेल के निशान लग गए हैं तो आप कैसे दूर कर सकते हैं।

तकिये से जिद्दी दाग कैसे निकालें?

  • बेकिंग सोडा तकिये के जिद्दी निशानों को बाहर निकाल सकता है। ऐसे में आप आधी बाल्टी पानी लें और उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। अब तकिये के कवर को डाल दें। अब तकरीबन 30 से 35 मिनट तक उसे ऐसे ही डाले रखें।उसके बाद तकिये को बाहर निकाल कर अच्छे से रगड़ें। फिर साधारण पानी से धो लें। आप देखेंगे कि निशान हल्के हो रहे हैं।

2 (7)

  • बता दें, नींबू के इस्तेमाल से भी आप तेल के निशानों को हल्का कर सकते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले आधी बाल्टी पानी में बेकिंग सोडा के साथ-साथ नींबू के रस को मिलाएं। अब बने मिश्रण में आधे घंटे के लिए तकिये के कवर को डाल दें। अब आधे घंटे बाद कवर को निकाल कर रगड़ें। अब हल्के हल्के हाथों से साफ करें। ऐसा करने से तकिये में तेल के निशानों से राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें -क्या आपको मालूम है किन लोगों को तकिया लगाना भारी पड़ सकता है?

  • यदि आपके पास डिटर्जेंट है तो आप तेल के जिद्दी मिश्रण को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले आधी बाल्टी में डिटर्जेंट को मिक्स कर लें और जब झाग बन जाए तो उसमें तकिया के कवर को डालें। अब आधे घंटे बाद तकिये के कवर को निकाल कर उसे ब्रश के माध्यम से साफ करें। फिर साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से आप देखेंगी कि निशान बहुत हल्के होते जा रहे हैं।

pillow stain in hindi

  • बता दें, मार्केट में कई ऐसे केमिकल्स मौजूद हैं, जो निशानों को दूर कर सकते हैं। उन्हीं में से एक है हाइड्रोजन परॉक्साइड। ऐसे में आप मार्केट से हाइड्रोजन परॉक्साइड को खरीद लें और प्रभावित स्थान पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद तकिये के कवर को धो लें। ऐसा करने से दाग हल्के होते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें -Health Tips: अच्छी नींद के लिए तकिया खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP