शादी या पार्टी में महंगे लहंगे पर लग गया फूल का दाग? घबराएं नहीं, तुरंत अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

Flower Stain Removing Hacks: इस लेख में आज हम आपको 4 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रही हूं, जिसकी मदद से आप पसंदीदा लहंगे पर लगे फूल के दाग को बिना किसी परेशानी के साफ कर सकती हैं।
stain removing hacks for clothes

Stain Removing Hacks: शादी पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए हम सभी महंगे कपड़े और लहंगा कैरी करना पसंद करते हैं ताकि सब की नजर हम पर हो। लेकिन तब क्या हो, अगर जाने-अनजाने में लहंगे पर गेंदे, गुलाब और अन्य फूल के दाग लग जाए। अब ऐसे में पूरा मूड खराब हो जाता है। खासकर अगर लहंगा रेशमी, जरीदार या बारीक कढ़ाई वाला है। इस स्थिति में समझ नहीं आता है कि क्या करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ये रंग ऐसे होते हैं, कि अगर इन्हें सावधानीपूर्वक नहीं छुड़ाया जाए, तो ये दाग साफ होने के बजाय ये फैलाने लग जाते हैं। वहीं अगर लंबे समय तक इन दागों पर ध्यान न दिया जाए, तो ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं, कि इसे हटाना मुश्किल हो जाता है। कई बार ये दाग कपड़ों को रिटायर करने पर मजबूर कर देता है।
अगर आपके कपड़े पर फूलों के दाग लग गया है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं।

सफेद सिरका और पानी का छिड़काव

how to remove marigold flower stains from clothes

लहंगे पर लगे फूल के दाग को हटाने के लिए आप सफेद सिरका और ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में दोनों चीजों को मिक्स कर बोतल में भरें। अब इस लिक्विड को दाग वाली जगह पर छिड़कने के बाद 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इस हैक आप हल्के रंग वाले कपड़े या लहंगे के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट

stain removing hacks for clothes

फूल के दाग को लहंगे से हटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस वाले पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेकर उसमें नींबू का रस डालकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस हैक को आप लहंगे को धुलते समय करें।

ठंडे दूध का कर सकती हैं इस्तेमाल

दाग को हटाने के लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कॉटन बॉल को दूध में डिप करके स्टेन वाली जगह पर 2-3 मिनट के लिए दबाएं। बता दें कि यह हैक फूल के नेचुरल पिग्मेंट को हटाने में मदद कर सकता है।

नींबू का रस और टूथपेस्ट का इस्तेमाल

remove rose petal stains sheets

लहंगे पर लगे फूल के दाग को हटाने के लिए बाथरूम में रखे टूथपेस्ट का इ्स्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में पेस्ट लें और उसमें नींबू का रस डालकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब इस पर पानी स्प्रे करके दाग को रगड़ कर हटा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-जींस पर लगे जिद्दी मिट्टी के दाग? ये ट्रिक कर देगा फटाफट साफ, बस डिटर्जेंट में मिलाएं यह एक चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP