रेफ्रिजरेटर पर लग गया है डेंट, तो ये हैक्स आएंगे आपके काम

रेफ्रिजरेटर की अगर सही से देखरेख न की जाए तो यह जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-17, 13:19 IST
dent removing tips

हम सभी के घर में रेफ्रिजरेटर होता है। रेफ्रिजरेटर की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। वरना यह देखने में बेहद गंदा लगता है। साथ ही कई बार रेफ्रिजरेटर पर डेंट लग जाते हैं। जो देखने में बेकार लगते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको रिफ्रेजरेटर पर लगे डेंट को हटाने का आसान तरीका बताएंगे। डेंट हटाने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और बिना किसी प्रोफेशनल के आप घर पर भी डेंट को ठीक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं रिफ्रेजरेटर पर लगे डेंट को ठीक करने का तरीका।

ड्राई आइस का इस्तेमाल करें

dry ice

अगर आपके रेफ्रिजरेटर पर डेंट लग गया है, तो अब आपको इसके लिए किसी प्रोफेशनल को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप घर पर ही इस डेंट को सही कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको ड्राई आइस की जरूरत होगी। ड्राई आइस आपको किसी भी हार्डवेयर या ग्रोसरी शॉप पर मिल जाएगी। ड्राई आइस को फोम कूलर में रखें, वरना यह पिघल जाएगी। क्योंकि आईस बहुत ठंडी होती है, इसलिए आप इसकी मदद से डेंट को ठीक कर सकती हैं।

ड्राई आइस को किसी मुलायम कपड़े में लपेटकर फिर डेंट वाली जगह पर लगाएं रखें, ताकि इससे बाकी जगह पर खरोंच के निशान न बन जाएं। ड्राई आइस को डेंट वाली जगह पर करीब 1-2 मिनट तक लगा कर रखें या फिर तब तक रखें जब तक आपको यह न दिखे कि मेटल ठंडा हो गया है। प्रोटेक्टिव गलव्स पहनकर ही काम करें। वरना ड्राई आइस से आपकी उंगली जल सकती है।

हीट करें

blow drayer

क्या आपके पास हेयर ड्रायर है? अगर है तो इससे न केवल आप बालों को सूखा सकती हैं,बल्कि इसका इस्तेमाल घर के कई अन्य कामों के लिए भी कर सकती हैं। क्या आपके रेफ्रिजरेटर पर डेंट लग गया है? और अब आप परेशान है कि कैसे डेंट को हटाया जाए? लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको आसानी से फ्रिज पर लगे डेंट को हटाने का तरीका बताएंगे। डेंट को हटाने के लिए आपको बस हेयर ड्रायर की जरूरत पड़ेगी। हेयर ड्रायर को डेंट वाली जगह पर ब्लो करें। करीब 1 मिनट तक हीट करते रहें। मेटल को हीट करने से यह एक्सपैंड होगा, जिसके बाद जब यह ठंडा हो जाएगा तो मेटल सिकुड़ जाएगा और फिर डेंट ठीक हो जाएगा।

कोल्ड कंप्रेस्ड एयर आएगी काम

रेफ्रिजरेटर पर डेंट देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और इसे ठीक करवाने में भी काफी पैसे खर्च होते हैं। लेकिन अब आपको डेंट को ठीक करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस इसके लिए आपको कोल्ड कंप्रेस्ड एयर चाहिए होगा। बस कोल्ड कंप्रेस्ड एयर को उल्टा करें और डेंट वाली जगह पर लगा लें। अच्छे से कोल्ड कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें ताकि डेंट कॉन्ट्रैक्ट हो जाए और अपने आप डेंट ठीक हो जाए।

इसे भी पढ़ें:किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो

टॉयलेट प्लंजर का इस्तेमाल करें

toilet plunger

अगर आपके रेफ्रिजरेटर में डेंट लग गया है तो आप इसे हटाने के लिए टॉयलेट प्लंजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस प्लंजर को डेंट वाली जगह पर लगाएं और फिर खींचे। इससे डेंट ठीक हो जाएगा। अगर एक बार करने से डेंट नहीं हटता है, तो आपको यह प्रक्रिया दोबारा दोहरानी चाहिए। (जाम हुई नाली को ऐसे करें ठीक)

इसे भी पढ़ें:वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें

सक्शन टूल्स का उपयोग करें

डेंट वाले एरिया को साफ करें। कुछ डेंट किट में क्लीनिंग का सामान आता है। ज्यादातर इसमें सिर्फ आइसोप्रोपिल अल्कोहल आता है। रेफ्रिजरेटर पर लगे किसी भी गंदगी को हटाने के लिए आइसोप्रोपिल अल्कोहल को उस जगह पर रगड़ें। किसी भी जमी हुई मैल को हटाने के लिए इसे उस जगह पर रगड़ें। इसके बाद ग्लू का इस्तेमाल करें। ग्लू की मदद से गंदगी हट जाएगी। (कार पर लगे डेंट को हटाने का तरीका)

  • ऑटोमोटिव डेंट रिमूवर खरीदें। यह इक्वीपमेंट आपको ऑनलाइन, बड़े बॉक्स स्टोर या ऑटो पार्ट्स स्टोर पर पा सकते हैं। इन उपकरणों में छोटे सक्शन कप होते हैं जिन्हें आप हॉट गन ग्लू के साथ डेंट पर चिपका सकते हैं।
  • ऑटोमोटिव डेंट रिमूवर से सक्शन कप पर ग्लू लगाएं। अपनीर हॉट ग्लू गन को हीट करें। एक सक्शन कप चुनें जो डेंट से थोड़ा बड़ा हो। कप में थोड़ा सा ग्लू डालें और इसे डेंट वाली जगह पर लगाएं।
  • बार को टॉप पर रखें। सक्शन कप के पीछे से एक स्क्रू होता है और इसमें एक बार ऊपर की ओर होता है और उसके दोनों तरफ दो प्लेट होती हैं। बार को ऑन करने के बाद सक्शन कप के पीछे स्क्रू करने वाले नॉब को जोड़ें। इसे जगह पर स्क्रू करें। ज्यादा तेज से पुश न करें।
  • प्लेटों को छोटे कप के पास रखें। प्लेट्स को अडजस्ट करने के लिए किट में पुलिंग लेवरेज इनमें से अधिकांश उपकरणों में दो प्लेटों को समायोजित करने का एक तरीका होता है जो आपको खींचने के लिए उत्तोलन प्रदान करता है। उन्हें जितना हो सके बीच वाले सक्शन कप के पास रखें। यह मेटल को बाहरी किनारों पर बहुत अधिक खींचने से रोकेगा
  • सेंटरपीस को स्क्रू करें। आपको नॉब को सेंटर में स्क्रू करना होगा। इस प्रोसेस में सक्शन कप पर प्रेशर पड़ता है, यह धीरे-धीरे इसे बाहर खींचती है। एंड में पूरा पीस पॉप आउट हो जाएगा।

इन बातों का ध्यान रखें

  • हमेशा गलव्स पहनकर ही काम करें।
  • हेयर ड्रायर से लेकर कोल्ड कंप्रेस्ड एयर तक हर एक चीज को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • रेफ्रिजरेटर को हमेशा ढक कर रखें। इससे डेंट लगने की संभावना कम रहती है।
ये सब टिप्स और ट्रिक्स आजमाने से पहले एक्सपर्ट से बात करें। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर हमें बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Google.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP