पलंग में पड़े-पड़े सिकुड़ गए हैं स्वेटर, बिना प्रेस किए इन 4 तरीकों से करें ठीक

How To Remove Creases From Sweaters: क्या आप भी अपने स्वेटर्स को बिना फोल्ड किए पलंग में ठूस देते हैं और इसके बाद उन पर सिलवटें पड़ जाती हैं। अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं, तो अब आप बिना प्रेस किए ही अपने स्वेटर्स को ठीक करके उनकी सिलवटें दूर कर सकते हैं। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-12, 15:17 IST
How To Remove Creases From Sweaters

How To Unwrinkle a Sweater Without Iron: सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए वूलन और स्वेटर बहुत ही जरूरी हो जाते हैं। इस मौसम में अलमारी से लेकर पलंग तक स्वेटर्स की वजह से भर जाते हैं। अगर इन्हें सही से मैनेज करके ना रखा जाए, तो इन पर सिलवटें आने लगती हैं। अक्सर जगह की कमी के कारण लोग स्वेटर्स को मोड़कर पलंग में ठूंस देते हैं, जिससे उन पर निशान और सिलवटें पड़ जाती हैं। ऐसे में कहीं जाना हो, तो इन्हें प्रेस करने का झंझट और बढ़ जाता है और सभी वूलन क्लोथ्स को आयरन भी नहीं किया जा सकता है। कई वूलन प्रेस करने पर खराब हो जाते हैं।

अगर कोई पुराना स्वेटर जगह-जगह से मुड़ जाए, तो उसे पहनने का फिर मन ही नहीं करता और वो पड़े-पड़े बेकार ही हो जाते हैं। अगर आपके पास भी ऐसे मुड़े हुए स्वेटर्स का ढेर लग गया है, तो आप उन्हें अब बिना प्रेस किए भी ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, बिना प्रेस किए स्वेटर्स की सिलवटों को कैसे ठीक करें?

गर्म तौलिया आएगा काम

hot towel will help

आप चाहें, तो गरम तौलिए की मदद से भी स्वेटर और वूलन की क्रीज को कम कर सकते हैं। इसके लिए एक तौलिए को गरम पानी में भिगो लें। इसके बाद, इसे निचोड़ लें। पहले स्वेटर को फैला लें। ऊपर से गीला तौलिया रखें। अब हाथों से तौलिए पर प्रेशर बनाएं। ये बिल्कुल कपड़ों को प्रेस करने जैसा है। इससे आपका स्वेटर बिना नुकसान के ठीक हो सकता है।

हेयर ड्रायर से दूर करें क्रीज

हेयर ड्रायर से भी सिलवटें दूर की जा सकती हैं। इसके लिए वूलन को किसी प्लेन सपाट जगह पर फैला लें। ड्रायर को मीडियम तापमान पर सेट कर लें। 6-8 इंच की दूरी से ड्रायर को रखें और बीच-बीच में वूलन को स्ट्रेच करें। अगर स्वेटर बहुत ज्यादा मुड़ा है, तो उसे हैंगर पर टांग दें। कुछ देर में वह सीधा हो जाएगा।

स्टीम करने से दूर होंगी सिलवटें

मुड़े हुए स्वेटर्स को आप प्रेस नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें स्टीमर या नॉर्मल गर्म पानी की भाप की मदद से इन्हें स्टीम प्रेस कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक बर्तन में पानी को उबालें और बड़े बर्तन में रखें। इसकी भाप पर स्वेटर को रखें। कपड़े को भाप पर स्ट्रेच करके शेप में लाएं। इससे कुछ ही देर में कपड़े की सिलवटें दूर होने लगेंगी। इसके लिए आप स्टीमर भी यूज करें।

बाथरूम में हैंगर पर टांगे

Hangers on hangers in bathroom

सिलवेंट बिना मेहनत के दूर करने के लिए उसे बाथरूम में एक हैंगर की मदद से टांग दें। अगर आप गर्म पानी से शॉवर लेते हैं, तो उसकी भाप से ही आपका स्वेटर स्टीम हो जाएगा। इससे अपने आप ही सिलवटें कम होने लगेंगी।

यह भी देखें- क्या आपके भी कपड़ों पर प्रेस करने के बाद रह जाती हैं सिलवटें, तो आजमाएं ये आसान हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP