Tips To Remove Colour Stain: कई बार ऐसा होता है कि हम जब जल्दी में कपड़े धोते हैं तो उन्हें एक साथ धोने के लिए मशीन में डाल देते हैं। इसकी वजह से जो कपड़े लाइट कलर के होते हैं उनमें कलर वाले कपड़ों का रंग चढ़ जाता है। इसकी वजह से वो खराब हो जाते हैं। लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए यहां बताए गए टिप्स को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके कपड़ों का रंग भी निकल जाएगा। इसी के साथ उनकी चमक भी बरकरार रहेगी।
नींबू और नमक से हटाए स्टेन (How To Remove Stain From Light Colour Clothes)
अगर आपके लाइट कलर के कपड़ों में रंग चढ़ गया है तो इसे हटाने के लिए आप नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आसानी से दाग साफ हो जाएगा और कपड़े पहले की तरह हो जाएंगे।
इस तरह करें इस्तेमाल (Colour Stain Clothes)
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में 1 चम्मच नींबू का रस और नमक को मिक्स करना है।
- फिर इसे स्टेन पर लगाना है।
- अब इसे कपड़े पर लगे दाग पर रब करना है और ठंडे पानी से साफ करना है।
- इसके बाद आप इसे मशीन में दोबारा वॉश कर सकती हैं।
- इस तरीके को ट्राई करके आपके कपड़े (कपड़ों का स्टेन हटाने का तरीका) का दाग बिल्कुल साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा से साफ करें स्टेन (How To Remove Common Stains From Clothes)
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके आप आसानी से कपड़ों के दाग को साफ कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा, ब्रश, पानी और लॉन्ड्री डिटर्जेंट की जरूरत पड़ेगी।
इस तरह करें इस्तेमाल (How To Use Baking Soda)
- इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट को मिक्स करें।
- अब इसमें थोड़ा सा ठंडा पानी डालें।
- फिर इसे मिक्स करें।
- इसके बाद इस मिक्सचर को कपड़े की स्टेन (कपड़े धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान) पर लगाएं और रब करें।
- फिर ठंडे पानी से इसे साफ करें और दोबारा चेक करें।
- जब ये दाग हट जाए तो मशीन में कपड़े को डाले और दोबारा साफ कर लें।
इस तरीके से आप घर बैठे कपड़ों पर से रंग के दाग साफ कर सकती हैं। ये सबसे आसान और इस्तेमाल करने वाला तरीका है इन्हें आप जरूर ट्राई करें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों