herzindagi
best way to remove Colour stains

Remove Colour Stains: साथ धोने से कपड़ों पर चढ़ गया है एक दूसरे का रंग? इस एक आसान ट्रिक से तुरंत करें रिमूव

Home Remedies:कपड़ों को एक साथ धोने से लाइट कलर के कपड़े पर अगर दूसरे कपड़ों के रंग लग जाए तो उसे आप बड़ी आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आगे कुछ टिप्स बताए गए हैं, जो आपकी मदद करेंगे। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 17:20 IST

Home Remedies: कई बार लोग कलर छोड़ने वाले कपड़े और लाइट कलर के कपड़ों को एक साथ मिक्स करके धो लेते हैं, जिसके कारण हल्के रंग के कपड़ों में कभी-कभी दूसरे रंग के दाग लग जाते हैं। अगर आप कपड़ों को साफ और लंबे समय तक शाइनी बनाए रखना चाहती हैं तो उन्हें धोने से पहले कुछ जरुरी बातों का ख्याल रखें। जैसे सफेद कपड़ों को हमेशा अलग धोएं। हल्के रंग के कपड़ों को डार्क कलर वाले कपड़ों  के साथ न धोएं। इससे न सिर्फ कपड़ों की चमक कभी कम नहीं होगी और न ही दूसरे कपड़ों के दाग लगेंगे। ये दाग काफी जिद्दी होते हैं, जिसे आसानी से छुड़ा पाना मुश्किल होता है। अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे इस जिद्दी दाग को आप आसानी से हटा सकती हैं। जानिए कैसे?

कपड़े पर चढ़े एक दूसरे के रंग का दाग कैसे हटाएं? (How To Remove Colour Stains From White Clothes)

Washing Tips to remove colour stains

हाइड्रोजन पेरोक्साइड आएगा काम

कपड़ों पर लगे दूसरे कपड़ों के दाग को छुड़ाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसका इस्तेमाल कर चंद मिनटों में ही कपड़ों पर लगे दाग को आप मिटा सकती हैं। जिद्दी से जिद्दी दाग भी इससे गायब हो जाने हैं। खास बात ये है कि इससे कपड़ों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 लीटर पानी को हल्का गर्म करें। फिर इसमे 1-2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें। अब, इसमें दाग लगे हुए हिस्से को डुबो दें। पानी ठंडा होने के बाद कपड़े को रगड़कर साफ कर लें। 

रबिंग अल्कोहल की लें मदद 

कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को छुड़ाने के लिए आप रबिंग अल्कोहल की मदद ले सकती हैं। इससे कपड़ों पर लगे दूसरे कपड़े के रंग को आसानी से हटाया जा सकता है। जहां कपड़े पर दाग लगा है बस वहीं पर 1-2 चम्मच रबिंग अल्कोहल डालें(लाइफ हैक्स) और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद रंग वाला दाग हल्का होने लगेगा। हल्का होने के बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर कपड़े को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में जल्दी कपड़े धोने का ये तरीका है नया, बार-बार नहीं होगी दिक्कत

यह विडियो भी देखें

बेकिंग सोडा है कारगर उपाय 

How to use Baking soda in washing

बेकिंग सोडा लगभग सभी के घर मे आसानी से मिल जाता है। इससे कपड़ों पर लगे रंग के दाग छुड़ाना बेहद आसान है। बेकिंग सोडा के साथ 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। फिर इसे 1 लीटर पानी में मिक्स कर दें। अब, दाग लगे कपड़े को इस लिक्विड में करीब 20 मिनट तक(वाशिंग टिप्स) के लिए भिगो दें। जब दाग पहले से काफी हल्का होने लग जाए तो इसे रगड़ कर साफ कर लें। इस तरीके से साफ करके आप अपने कपड़े पर लगे रंग वाले दाग को एकदम आसानी साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: धोते समय हमेशा सॉफ्ट रहेंगे कपड़े, बस डिटर्जेंट के साथ मिलाएं ये एक घरेलू चीज

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik, HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।